10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : अब तीन दिन ही बचे, 31 तक किसान ले लें प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, ऐसे कराएं बीमा

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना. लाभ से न हों वंचित रांची : मौसम का कोई भरोसा नहीं है. ऐसे में फसलों के नुकसान की संभावना बनी रहती है, इसलिए किसान फसल बीमा करा लें. इसके लिए सिर्फ तीन दिन बचे हैं. सरकार ने किसानों के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरुआत की है. इस योजना […]

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना. लाभ से न हों वंचित
रांची : मौसम का कोई भरोसा नहीं है. ऐसे में फसलों के नुकसान की संभावना बनी रहती है, इसलिए किसान फसल बीमा करा लें. इसके लिए सिर्फ तीन दिन बचे हैं. सरकार ने किसानों के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरुआत की है.
इस योजना में पूरे देश में एक फसल, एक दर के सिद्धांत को अक्षरश: लागू किया गया है. रबी फसल जैसे गेहूं, चना, राइ/सरसों के लिए 1.5 प्रतिशत एवं आलू के लिए पांच प्रतिशत की दर से प्रीमियम देना है. रबी फसल के लिए बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2017 है.
बीमा के हैं फायदे
इस योजना में बीमित होने पर फसल को प्राकृतिक आपदाओं की वजह से हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति की जाती है. बुआइ का न हो पाना, बाढ़, चक्रवात, ओलावृष्टि, जलजमाव आदि सारे रिस्क कवर किये जाते हैं. यही नहीं, कटनी के बाद भी 14 दिनों तक फसल को ओलावृष्टि से हुए नुकसान को कवर किया जाता है.
ऐसे करा सकते हैं बीमा
बीमा कराने के लिए आधार व बैंक पासबुक की फोटो कॉपी देनी होगी. कागजात एवं प्रीमियम की राशि के साथ अपने निकटतम पंचायत लैप्स, पैक्स, बैंक, को-ऑपरेटिव बैंक या ओरियंटल इंश्योरेंस के नजदीकी कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं.
रबी फसल बीमा के बारे में देंगे जानकारी
प्रीमियम की राशि
किसानों को रबी फसल (गेहूं, चना, राइ/सरसों) के लिए 1.5 प्रतिशत ही देना है. केवल आलू के लिए पांच प्रतिशत देना है. बाकी प्रीमियम की राशि झारखंड एवं भारत सरकार देगी. रांची के किसानों को गेहूं के लिए एक हेक्टेयर पर 839.04 रुपये, राइ/सरसों के लिए 461.91 रुपये, चना के लिए 613.62 रुपये एवं आलू के लिए 5434.52 रुपये प्रीमियम देने होंगे.
रेडियो धूम में आज ओरियंेटल इंश्योरेंस के एसडीएम देंगे जानकारी
रांची : रेडियो धूम में शुक्रवार को ओरियंेटल इंश्योरेंस के सीनियर डिवीजनल मैनेजर आलोक कुमार सिंह रहेंगे. श्री सिंह प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत रबी फसल के लिए बीमा कैसे करायें एवं बीमा के फायदे के बारे में बतायेंगे. कोई भी किसान फसल बीमा के बारे में जानकारी पाने के लिए लैंडलाइन नंबर 0651-3982090 पर सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक कॉल कर सकते हैं.
इस योजना का लाभ बैंक से कर्ज लेने वाले किसान व कर्ज न लेने वाले किसान दोनों ही ले सकते हैं. जिनकी अपनी खुद की जमीन हो या जो बंटइया में खेती करते हों, दोनों इस योजना का लाभ ले सकते हैं. किसान रबी के तहत अपनी फसल का बीमा करा सकते हैं.
आलोक कुमार सिंह, सीनियर डिवीजनल मैनेजर, ओरियंेटल इंश्योरेंस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें