Advertisement
झारखंड : बांग्लादेश में साहित्य सम्मेलन 13 से प्रदेश के कई साहित्यकार जायेंगे
रांची : निखिल भारतीय बंग साहित्य सम्मेलन व फ्रेंड्स ऑफ बांग्लादेश के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय साहित्य सम्मेलन 13 जनवरी से बांग्लादेश में आयोजित किया जा रहा है. तीन दिनों तक चलने वाले इस सम्मेलन का समापन 15 जनवरी को होगा. सम्मेलन का उद्घाटन बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना करेंगी. वहीं, समापन समारोह में निखिल […]
रांची : निखिल भारतीय बंग साहित्य सम्मेलन व फ्रेंड्स ऑफ बांग्लादेश के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय साहित्य सम्मेलन 13 जनवरी से बांग्लादेश में आयोजित किया जा रहा है. तीन दिनों तक चलने वाले इस सम्मेलन का समापन 15 जनवरी को होगा. सम्मेलन का उद्घाटन बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना करेंगी. वहीं, समापन समारोह में निखिल भारत बंग साहित्य सम्मेलन के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे.
भारतीय बंग साहित्य सम्मेलन के राष्ट्रीय सचिव जयंत घोष ने बताया कि इस सम्मेलन में भारत से लगभग 300 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. साथ ही देश-विदेशों से भी साहित्यकार हिस्सा लेंगे.
इस सम्मेलन में कवि शंख घोष, सुबोध सरकार, त्रिदीप चटर्जी समेत कई साहित्यकार शामिल होंगे. इस सम्मेलन में मुख्य आकर्षण सत्यम राय चौधरी ग्रुप का भाष्य पाठ होगा. इसमें गायक-गायिका व चलचित्र की अभिनेत्री भी होंगी. तीन दिनों तक चलने वाले इस सम्मेलन में दिन के 10 बजे विभिन्न साहित्य सभा में बांग्लादेश और भारत के प्रतिनिधि होंगे.
वहीं, शाम छह बजे प्रतिदिन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में मंत्री सरयू राय, राष्ट्रीय सचिव जयंत घोष, राष्ट्रीय सभापति गौतम भट्टाचार्य, मदन मोहन दरिपा, मनोज सत्पति, डॉ पंपा सेनविश्वास व सुस्मित घोष हिस्सा लेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement