11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चारा घोटाला : रघुवंश प्रसाद ने कहा – फैसला अंतिम नहीं है, जनता की अदालत में जायेगी पार्टी

रांची : पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि एक ही तरह के मामले में लालू प्रसाद को जेल व जगन्नाथ मिश्रा को बेल,यही है मोदी व नीतीश का खेल. उन्होंने कहा कि लालू यादव के जेल जाने के बाद पार्टी और सशक्त होगी. तेजस्वी यादव ने पार्टी […]

रांची : पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि एक ही तरह के मामले में लालू प्रसाद को जेल व जगन्नाथ मिश्रा को बेल,यही है मोदी व नीतीश का खेल. उन्होंने कहा कि लालू यादव के जेल जाने के बाद पार्टी और सशक्त होगी. तेजस्वी यादव ने पार्टी की कमान संभाल ली है. पार्टी के कार्यकर्ता जनता की अदालत में जायेंगे.
उन्होंने कहा कि कर्नाटक के पूर्व डीजीपी एवं चारा घोटाले के मुख्य जांच अधिकारी एपी दुराई ने अपनी पुस्तक परसूट ऑफ लॉ एंड अॉर्डर में सच्चाई बयां की है. इसमें कहा गया है कि लालू प्रसाद एवं कुछ आइएएस को फंसाने का गंभीर षड्यंत्र किया गया. देश की न्यायिक व्यवस्था में ऐसा होना ठीक नहीं है. मीडिया ने भी लालू प्रसाद को बिना मुजरिम सिद्ध हुए ही ट्रायल कर उन्हें अपराधी घोषित कर दिया. पुस्तक में श्री दुराई ने स्वीकार किया है कि इस देश के बहुजन, शोषित, दलित समाज को हजार वर्षों से अपराधी, नकारा, असुर, राक्षस आदि घोषित करने की निकृष्ट परंपरा को उद्घाटित करता है. यह वंचित समाज की ऐसी व्यथा कथा है, जो शायद ही सुनने को मिले.
हाइकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट की शरण ली जायेगी
उन्होंने कहा कि निचली अदालत का फैसला अंतिम नहीं है. इसके खिलाफ हाइकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट की शरण ली जायेगी. श्री सिंह ने कहा कि झारखंड अलग होने के बावजूद इसके प्रति आज भी अपनापन लगता है. 17 वर्ष बीत जाने के बाद भी इस राज्य का विकास नहीं हो पाया. यह राज्य का दुर्भाग्य है कि संसाधन होने के बावजूद भी बाहर से बिजली खरीदनी पड़ रही है. बिहार प्रदेश राजद के अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि लालू प्रसाद व्यक्ति नहीं विचार हैं.
झारखंड प्रदेश राजद अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि गरीबों, वंचितों की आवाज उठाने के लिए लालू प्रसाद व उनके परिवार को प्रताड़ित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में लालू प्रसाद को न्याय मिलेगा. यहां देर है, अंधेर नहीं. अन्नपूर्णा ने कहा कि आइटी व ईडी सिर्फ लालू परिवार के लिए है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह के लिए नहीं. मौके पर मनोज भुईंया, जनार्दन पासवान, सुरेश पासवान, बिहार के विधायक सुरेंद्र यादव, मनोज पांडेय, राम कुमार यादव समेत कई नेता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें