जस्टिस (से) विक्रमादित्य प्रसाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी हाेंगे. उन्हाेंने सेवानिवृत्त जिला जज सह अधिवक्ता पीसी गुप्ता, सेवानिवृत्त जिला जज सह अधिवक्ता पीसी चाैधरी आैर शिवनाथ सहाय, सेवानिवृत्त अवर सचिव, झारखंड सरकार काे निर्वाचन पदाधिकारी आैर सहायक निर्वाचन पदाधिकारी बनाया है.
Advertisement
प्रेस क्लब चुनाव के लिए आज से भरा जायेगा पर्चा
रांची. द रांची प्रेस क्लब के पदाधिकारियों और कार्यकारिणी के लिए 27 दिसंबर को चुनाव होगा. चुनाव के लिए 20 से 23 दिसंबर तक दिन के एक बजे से शाम पांच बजे तक नामांकन पत्र भरे जा सकेंगे. 10 सदस्यीय कार्यकारिणी सदस्यों के लिए 1100 रुपये और पदाधिकारियों के लिए 2100 रुपये की नामांकन फीस […]
रांची. द रांची प्रेस क्लब के पदाधिकारियों और कार्यकारिणी के लिए 27 दिसंबर को चुनाव होगा. चुनाव के लिए 20 से 23 दिसंबर तक दिन के एक बजे से शाम पांच बजे तक नामांकन पत्र भरे जा सकेंगे. 10 सदस्यीय कार्यकारिणी सदस्यों के लिए 1100 रुपये और पदाधिकारियों के लिए 2100 रुपये की नामांकन फीस निर्धारित की गयी है, जाे बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से देय हाेगी.
24 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी. इसी दिन दोपहर एक से शाम पांच बजे तक नाम वापस लिया जा सकेंगे. 27 दिसंबर को सुबह 11 से शाम पांच बजे तक वोट डाले जायेंगे. 28 दिसंबर को मतों की गिनती होगी. नामांकन पत्र का प्रारूप द रांची प्रेस क्लब की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. नामांकन पत्र के साथ दिये जानेवाले दस्तावेज की जानकारी भी वेबसाइट पर अपलाेड कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement