10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धान की खरीद से किसानों को जोड़ें अधिकारी : मंत्री

रांची. खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कहा है कि झारखंड मंत्रिपरिषद ने धान क्रय केंद्रों के निर्धारण व उनमें परिवर्तन का अधिकार विभागीय मंत्री को सौंप दिया है. पलामू प्रमंडल में धान खरीद का जिम्मा भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) का था. एफसीआई जरूरत के मुताबिक क्रय केंद्र खोलने के लिए तैयार नहीं है. ऐसे […]

रांची. खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कहा है कि झारखंड मंत्रिपरिषद ने धान क्रय केंद्रों के निर्धारण व उनमें परिवर्तन का अधिकार विभागीय मंत्री को सौंप दिया है. पलामू प्रमंडल में धान खरीद का जिम्मा भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) का था. एफसीआई जरूरत के मुताबिक क्रय केंद्र खोलने के लिए तैयार नहीं है. ऐसे में अब झारखंड राज्य खाद्य निगम गढ़वा और लातेहार में क्रय केंद्र खोलेगा और एफसीआई पलामू जिले में क्रय केंद्र खोलेगा.

श्री राय प्रोजेक्ट भवन सभागार में आयोजित विभागीय बैठक में बोल रहे थे. बैठक में मंत्री को जानकारी दी गयी कि राज्य में अब तक कुल 541 क्रय केंद्र खोले गये हैं. श्री राय ने प्रत्येक केंद्र के लिए एक सरकारी अधिकारी को जिम्मेदार बनाने के निर्देश दिये. कहा कि उपायुक्तों से बात कर जनसेवकों को इसके लिए प्रतिनियुक्त कराया जायेगा. उन्होंने हर दिन जिलों से धान खरीद का विवरण सरकार को उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया है. कहा है कि धान खरीद का लक्ष्य अधिक से अधिक किसानों को लाभ पहुंचाना है.

अधिकारी लक्ष्य पूरा करने के चक्कर में न पड़ते हुए ज्यादा से ज्यादा किसानों को इससे जोड़ें. जिन जिलों में अब तक मॉइश्चर मीटर, प्रिंटर आदि नहीं खरीदे गये हैं, वहां 25 दिसंबर तक खरीद सुनिश्चित कर लें. बैठक में सचिव डॉ अमिताभ कौशल, निदेशक सुनील कुमार समेत सभी जिलों के आपूर्ति पदाधिकारी व अनुभाजन पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें