Advertisement
जापान को दिया सिस्टर सिटीज बनाने का प्रस्ताव
रांची: झारखंड सरकार ने जापान और झारखंड के शहरों के बीच सिस्टर सिटीज बनाने का प्रस्ताव दिया है. इसके तहत कला संस्कृति, तकनीकी, आइडिया व बेस्ट प्रैक्टिसेज का आदान-प्रदान किया जायेगा. झारखंड की ओर से रांची, जमशेदपुर, धनबाद, बोकारो व देवघर को जापान के टोकियो, आइची, ओसाका, कंगवा, शिजूका, साइतामा व हाइगो राज्य व शहर […]
रांची: झारखंड सरकार ने जापान और झारखंड के शहरों के बीच सिस्टर सिटीज बनाने का प्रस्ताव दिया है. इसके तहत कला संस्कृति, तकनीकी, आइडिया व बेस्ट प्रैक्टिसेज का आदान-प्रदान किया जायेगा. झारखंड की ओर से रांची, जमशेदपुर, धनबाद, बोकारो व देवघर को जापान के टोकियो, आइची, ओसाका, कंगवा, शिजूका, साइतामा व हाइगो राज्य व शहर के साथ आपसी आदान-प्रदान का प्रस्ताव दिया गया है. खासतौर पर तकनीकी, स्मार्ट म्यूनिसिपल गवर्नेंस, औद्योगिक विकास, सांस्कृति, पर्यटन विकास, साइबर सिक्यूरिटी के मामले में एक-दूसरे के अनुभवों का लाभ लिया जायेगा.
यह प्रस्ताव सोमवार को नयी दिल्ली स्थित जापान एक्सटर्नल ट्रेड आर्गनाइजेशन(जेट्रो) के कार्यालय में नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव अरुण सिंह व उद्योग सचिव सुनील बर्णवाल के साथ द जापान काउंसिल अॉफ लोकल अथॉरिटीज फॉर इंटरनेशनल रिलेशंस(क्लेयर) के साथ हुई बैठक में दिया गया. बैठक में राज्य सरकार के नॉलेज पार्टनर अर्नेस्ट एंड यंग के आदिल जैदी व वरुण अरोड़ा भी थे. क्लेयर की ओर से निदेशक मंडल के चेयरमैन तमात्शु ओकामोटो और हाशीमोटो केंजरो समेत अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे.
गंभीरता से विचार का दिया आश्वासन : बैठक में क्लेयर के ओकोमोटो ने आश्वासन दिया कि क्लेयर इस प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार करेगा. क्लेयर की ओर से कहा गया कि झारखंड प्रस्तावित शहरों की प्राथमिकता निर्धारण कर बताये कि किस शहर को जापान के किस शहर या राज्य से जोड़ा जा सकता है. क्लेयर ने झारखंड सरकार द्वारा कॉमन इंटरेस्ट के लिए मेमोरेंडम फॉर टेक्निकल को-अॉपरेशन पर साइन कर सिस्टर सिटीज एसोसिएशन बनाये जाने के प्रस्ताव का स्वागत किया. झारखंड सरकार द्वारा शीघ्र ही इस संबंध में विस्तृत प्रस्ताव बनाकर क्लेयर के पास भेजा जायेगा.
क्या है क्लेयर
द जापान काउंसिल अॉफ लोकल अथॉरिटीज फॉर इंटरनेशनल रिलेशंस क्लेयर जापान सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान है, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जापान के लोकल गवर्मेंट से संबंधित प्रशिक्षण, जापान एक्सचेंज एंड टीचिंग (जेट) प्रोग्राम के तहत पीपुल टू पीपुल एक्सचेंज व रिसर्च जैसे कार्य करता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement