7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक चोर गिरोह के चार अपराधी हुए गिरफ्तार

रांची : कोतवाली पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये अपराधियों में धुर्वा के बिरसा नगर सेक्टर तीन क्वार्टर नंबर-एच -12 निवासी प्रकाश कुमार राय (22 वर्ष), धुर्वा के टंकी साइड क्वार्टर नंबर-डीटी-1900 निवासी लखन कुमार (20 वर्ष), गुमला के सिसई के भदौली निवासी अभिषेक सिंह (20 […]

रांची : कोतवाली पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये अपराधियों में धुर्वा के बिरसा नगर सेक्टर तीन क्वार्टर नंबर-एच -12 निवासी प्रकाश कुमार राय (22 वर्ष), धुर्वा के टंकी साइड क्वार्टर नंबर-डीटी-1900 निवासी लखन कुमार (20 वर्ष), गुमला के सिसई के भदौली निवासी अभिषेक सिंह (20 वर्ष), खूंटी (कर्रा) के सोनमेर निवासी काली धल (42 वर्ष) शामिल हैं.
सभी को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया. इन लोगों ने कचहरी रोड स्थित बिहार क्लब के सामने से 10 दिसंबर को रोशन हेमरोम की स्कूटी (जेएच 01 बीएक्स-4313) चोरी कर ली थी. इनके पास से चोरी की स्कूटी भी बरामद की गयी है. प्रकाश व अभिषेक गुमला के एक कार कंपनी के शोरूम में काम करते थे़ कोतवाली थाना प्रभारी एसएन मंडल ने बताया कि स्कूटी चोरी होने के बाद कोतवाली पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि स्कूटी धुर्वा के एचइसी प्लांट में रखी हुई है. पुलिस वहां पहुंची, तो स्कूटी नहीं मिली. स्कूटी को वहां से कर्रा ले जाया गया था.
पुलिस ने इस दौरान प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया. प्रकाश ने बताया कि गिरोह में पांच अपराधी हैं. उन लोगों ने चोरी की स्कूटी कर्रा के सोनमेर निवासी काली धल को बेचने के लिए दी है. पुलिस काली धल के घर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया. साथ ही स्कूटी भी बरामद कर ली गयी. प्रकाश की निशानदेही पर गिरोह के अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया. अपराधियों ने बताया कि उनलोगों ने इसके पूर्व भी कई दो पहिया वाहनों की चोरी की है. चोरी के वाहनों को खूंटी और गुमला में ठिकाने लगाया जाता है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें