10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंडिकेट बना ठेकेदारी करवा रहे हैं अभियंता

संवेदक सुरक्षा समिति का आरोप रांची : ऊर्जा विभाग के कार्यपालक अभियंता सुगिया मिंज पर अापराधिक छवि के ठेकेदार अभिषेक रोशन उर्फ बिट्टी साही सहित नौ लोगों के साथ सिंडिकेट बनाकर कार्य काम करने का आरोप है. संवेदक सुरक्षा समिति ने श्री मिंज की शिकायत मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत वरीय अधिकारियों से की है. क्या […]

संवेदक सुरक्षा समिति का आरोप
रांची : ऊर्जा विभाग के कार्यपालक अभियंता सुगिया मिंज पर अापराधिक छवि के ठेकेदार अभिषेक रोशन उर्फ बिट्टी साही सहित नौ लोगों के साथ सिंडिकेट बनाकर कार्य काम करने का आरोप है. संवेदक सुरक्षा समिति ने श्री मिंज की शिकायत मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत वरीय अधिकारियों से की है.
क्या कहा गया है शिकायत में: शिकायत में कहा गया है कि ठेकेदार अभिषेक, हरेंद्र कुमार उर्फ गुड्डू शर्मा, विजय शर्मा, गोपाल कुमार राय, निर्भय कुमार, योगेश कुमार, श्रवण कुमार, लव कुमार तिवारी और मनोरंजन प्रसाद सिंह के साथ सुगिया मिंज ने सिंडिकेट बनाया है.
इसका विरोध करने पर अन्य ठेकेदारों के साथ मारपीट की जाती है. शिकायत में कहा गया है कि कार्यपालक अभियंता बनने के बाद से मिंज ने अपने कार्यालय को गुंडों का अड्डा बना दिया है. ऊर्जा विभाग के विद्युत कार्य प्रमंडल में 100 ठेकेदार होने के बावजूद सुगिया मिंज नौ ठेकेदारों का गिरोह बना कर पार्टनरशिप में सभी कार्य उनसे करा रहे हैं.
ठेकेदारों को 90 प्रतिशत भुगतान कर रुपये कमा रहे हैं.
पांच लाख का भुगतान, एक करोड़ का एकरारनामा : शिकायतकर्ता संवेदक सुरक्षा समिति के अनुसार सुगिया मिंज ने गलत तरीके से चालू वित्तीय वर्ष में अापराधिक छवि के लोगों को पांच लाख रुपये का भुगतान किया है. अवैध तरीके से लव कुमार तिवारी के साथ दो करोड़ का एकरारनामा किया है.
समिति का कहना है कि सुगिया मिंज के खास ठेकेदार अभिषेक के खिलाफ अापराधिक मामला दर्ज होने के बावजूद भी उसे काली सूची में नहीं डाला जा रहा है. उसका चरित्र प्रमाण पत्र भी संदिग्ध है. मामले में कार्यपालक अभियंता सुगिया मिंज से पक्ष लेने पर उन्होंने बताया कि ठेकेदारों द्वारा लगाये गये सारे आरोप बेबुनियाद और गलत हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें