7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा शासन में खत्म हो जायेंगे आदिवासी : मरांडी

रांची : धार्मिक सामाजिक जमीन का अतिक्रमण, भूमि अधिग्रहण विधेयक 2017, संस्कृति परंपरा पर हस्तक्षेप सहित अन्य मुद्दों को लेकर आदिवासी सेना के तत्वावधान में शुक्रवार को राजभवन के समक्ष एकदिवसीय धरना दिया गया. मुख्य वक्ता पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा शासन में झारखंड से आदिवासी खत्म हो जायेंगे. दिल्ली से लेकर […]

रांची : धार्मिक सामाजिक जमीन का अतिक्रमण, भूमि अधिग्रहण विधेयक 2017, संस्कृति परंपरा पर हस्तक्षेप सहित अन्य मुद्दों को लेकर आदिवासी सेना के तत्वावधान में शुक्रवार को राजभवन के समक्ष एकदिवसीय धरना दिया गया.
मुख्य वक्ता पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा शासन में झारखंड से आदिवासी खत्म हो जायेंगे. दिल्ली से लेकर झारखंड तक भाजपा के नेता कहते कुछ हैं अौर करते कुछ. 2019 के चुनाव में भाजपा को उखाड़ फेंकना होगा. हमारे पूर्वज सदियों से यहां की जमीन अौर संस्कृति बचाने के लिए लड़ रहे हैं. पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने कहा कि बनहौरा में इंद जतरा की जमीन पर नगर निगम का क्वार्टर बनाने की योजना है. आंगनबाड़ी सेविकाअों को वेतनमान नहीं मिल रहा है. सरकार ने 12 सौ सरकारी स्कूल बंद कर दिये हैं.
आदिवासियों की संस्कृति पर भी हमला किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 22 दिसंबर को पंडरा सरना स्थल पर 21 गांवों के लोग जुटेंगे अौर राजभवन के समक्ष धरना देंगे. राजीव रंजन ने कहा कि तीन साल में इस सरकार ने जमीन पर क्या किया यह किसी को नहीं पता. पर पोस्टर-बैनर में सरकार ने जरूर विकास किया. यह सरकार युवाअों की नौकरी छीन रही है. जनता पर गोली चलवा रही है अौर बाहर से व्यापारियों को बुला रही है. आदिवासी सेना के अध्यक्ष शिवा कच्छप ने कहा कि सरकार पहले जमीन छीन रही थी.
अब तो संस्कृति अौर परंपरा पर भी हमला कर रही है. सरकार सरना स्थलों की घेराबंदी की बात करती है पर सत्यारी सरना स्थल की घेराबंदी को लेकर मुख्यमंत्री अौर डीसी से कई बार मिलने के बाद भी काम नहीं हो रहा है. केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की सहित अन्य ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर शोभा यादव, सिब्रिया केरकेट्टा, नीलम तिर्की, रीना कच्छप, शक्ति तिर्की, सुनील टोप्पो, सावन उरांव, दीपू सिन्हा सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें