7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

OMG : लालपुर सब्‍जी मंडी को जहां बसाना चाहता है निगम, उस जमीन पर किसी और ने किया दावा, देखें VIDEO

रांची : लालपुर सब्‍जी विक्रेताओं को डिस्टिलरी पुल के नीचे बसाने की नगर निगम की योजना अब खटाई में पड़ते नजर आ रही है. नगर आयुक्त शांतनु अग्रहरि ने गुरुवार को कहा था कि लालपुर सब्‍जी विक्रेताओं को बसाने के लिए जगह चिन्हित कर ली गयी है. उन्‍होंने कहा था के डिसलरी पुल के नीचे […]

रांची : लालपुर सब्‍जी विक्रेताओं को डिस्टिलरी पुल के नीचे बसाने की नगर निगम की योजना अब खटाई में पड़ते नजर आ रही है. नगर आयुक्त शांतनु अग्रहरि ने गुरुवार को कहा था कि लालपुर सब्‍जी विक्रेताओं को बसाने के लिए जगह चिन्हित कर ली गयी है. उन्‍होंने कहा था के डिसलरी पुल के नीचे के भाग में मिट्टी डालने का काम भी शुरू कर दिया गया है. प्रभात खबर डॉट कॉम की लाइव टीम ने आज उस जगह का मुआयना किया. वाकई वहां निगम की गाडि़यां मिट्टी डालने का काम कर रही थीं. लेकिन मामला तक फंसता नजर आया जब प्रदीप कुमार जायसवाल ने शुक्रवार को उस जमीन पर अपना मालिकाना हक जता दिया. मिट्टी भरने का काम रूक गया है. अब निगम के सामने एक नयी समस्‍या खड़ी हो गयी है.

रांची नगर निगम के अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के विरोध में पिछले कई दिनों से लालपुर का बाजार गर्म है. सब्‍जी विक्रेता किसी भी शर्त पर जगह खाली करने के लिए तैयार नहीं है. उनकी मांग है कि जबतक उन्‍हें दूसरी जगह नहीं मिलेगी तबतक वे सड़क के किनारे दुकान लगाना नहीं बंद करेंगे. गुरुवार को फुटपाथ दुकानदारों ने विधानसभा का घेराव किया और जोरदार तरीके से निगम की कार्रवाई की आलोचना की. वेंडरों ने अपने लिए दूसरी जगह की मांग की और कहा कि सरकार को कोई अधिकार नहीं है कि वह बिना जगह दिए उन्‍हें वहां से हटाए.

आज डिसलरी पुल के नीचे की जमीन का मुआयना करने डिप्‍टी मेयर संजीव विजयवर्गीय भी पहुंचे हुए थे. उन्‍हें जब मालूम हुआ कि यह जमीन प्रदीप जायसवाल की है तो उन्‍होंने बातचीत से मामले को हल करने का प्रयास किया. लेकिन जायसवाल का कहना है कि वह अपनी जमीन सरकारी काम के लिए नहीं देंगे. निगम के पास कई जगहों पर अपनी जमीन है वह फुटपाथ दुकानादारों को वहीं बसाए. उन्‍होंने यहांतक कहा कि निगम जिस जमीन का उपयोग पार्क बनाने के लिए कर रही है, वहां आराम से फुटपाथ दुकानदारों को बसाया जा सकता है. लोगों को रोजगार देना पार्क बनाने से ज्‍यादा जरुरी है.

दुकानदारों को हो रही है परेशानी, समय नहीं मिलने से सड़ रही हैं मछलियां

आज प्रभात खबर डॉट कॉम से बात करते हुए चिकेन और मछली विक्रेताओं ने अपनी समस्‍याएं गिनायीं. उनका कहना है कि जब उनकी बिक्री का समय रहता है उसी समय उन्हें दुकान बंद करना पड़ता है. ऐसे में महंगी-महंगी मछलियां सड़ जा रही हैं और उन्‍हें काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. लाइव में हमने दुकानदारों से लंबी बातचीत है है. आप वीडियो में पूरी बातचीत देख सकते हैं. आपको बता दें कि ट्रैफिक की समस्‍या ने निजात पाने के लिए सड़क किनारे दुकान लगाने वालों को नगर निगम ने सुबह 6 बजे से दोपहर 1 बजे तक का समय दिया है. इसके बाद दुकानें लगाने पर इंफोर्समेंट की टीम दुकानदारों का सामान जब्‍त कर रही है. इसके विरोध में पिछले कई दिनों से यह इलाका रणक्षेत्र बना हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें