15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर डीएसपी ने दो इंस्पेक्टर, पांच दारोगा को मिला कर टास्क फोर्स का किया गठन, 25 से अधिक अपराधियों पर है पुलिस की नजर

रांची: राजधानी और आसपास के इलाके में सक्रिय और पूर्व में जेल में बंद अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव ने टास्कफोर्स का गठन किया है. टास्क फोर्स में इंस्पेक्टर रैंक के दो थाना प्रभारी, दारोगा रैंक दो ओपी प्रभारी सहित पांच दारोगा को शामिल किया है. टास्क फोर्स […]

रांची: राजधानी और आसपास के इलाके में सक्रिय और पूर्व में जेल में बंद अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव ने टास्कफोर्स का गठन किया है. टास्क फोर्स में इंस्पेक्टर रैंक के दो थाना प्रभारी, दारोगा रैंक दो ओपी प्रभारी सहित पांच दारोगा को शामिल किया है.

टास्क फोर्स को यह जिम्मेवारी दी गयी है कि वैसे अपराधी, जिन्हें केस में जमानत मिल चुकी है, उनके केस का रिकॉर्ड न्यायालय से हासिल कर उनके जमानतदारों का सत्यापन कर जमानत रद्द करने की दिशा में कार्रवाई करें. साथ ही वैसे अपराधी जो जमानत के बाद जेल से बाहर हैं, उनकी गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखने का काम किया जाये.

लवकुश की शिकायत करने के लिए टास्क फोर्स करेगी अनुरोध
पुलिस को सूचना मिली है कि अपराधी लवकुश शर्मा ने मुन्ना सिंह, रमेश सिंह और विनोद से सहयोग के नाम पर फोन कर रंगदारी की मांग की है. पुलिस को लवकुश का फोन नंबर भी मिला है. टास्क फोर्स को जिम्मेवारी मिली है कि वे तीनों से संपर्क कर उनके मामले में विस्तृत जानकारी लें. मामले में संभव तो लिखित शिकायत करने के लिए अनुरोध करें और आगे की कार्रवाई करें.
टीम में कौन हैं सदस्य और किस अपराधी के खिलाफ क्या करेंगे कार्रवाई
1. दारोगा कृष्णा कुमार: अपराधी लक्ष्मण पांडेय के जमानतदारों का सत्यापन कर जमानत रद्द करने का प्रस्ताव तैयार करना अौर गिरफ्तारी
2. इंस्पेक्टर दयानंद कुमार : इरबा निवासी साहिल एंडरसन की वर्तमान गतिविधियों के बारे जानकारी एकत्र कर कार्रवाई करना.
3. दारोगा शंभुप्रसाद और सुनील सिंह : अंशु शर्मा के जमानतदारों का सत्यापन कर जमानत रद्द करने की दिशा में कार्रवाई करना.
4. दारोगा शंभुप्रसाद : अपराधी लवकुश शर्मा को 10 केस में मिले जमानदारों का सत्यापन कर जमानत रद्द करने की दिशा में कार्रवाई करना.
5. दारोगा अवधेश कुमार : अपराधी साेनू शर्मा के जमानदारों का सत्यापन कर जमानत रद्द कराने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई करना.
6. इंस्पेक्टर दयानंद कुमार : अपराधी रजनीश के खिलाफ दर्ज चार केस में से एक केस एक्विटल हो गया है. दो केस में बेल बांड भरा जा चुका है. इसका सत्यापन कर जमानत रद्द करने की दिशा में कार्रवाई करना.
7. दारोगा शंभुप्रसाद और सुनील सिंह: अमित सिंह गोड्डा, चंदन मिर्धा,
डिंपू और उसके सहयोगियों की गतिविधियों पर निगरानी रखना और विपिन शर्मा के जमानतदारों का सत्यापन कर कार्रवाई करना.
8. इंस्पेक्टर अनिल द्विवेदी : अनिल शर्मा गिरोह के सक्रिय सदस्यों की गतिविधियों के बारे जानकारी एकत्र कर उनके खिलाफ कार्रवाई करना.
9. दारोगा पप्पू शर्मा : बाबू लाल शर्मा, पंकज श्रीवास्तव, राजेश सिंह, मनीष और गंगाधर का सत्यापन कर उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई करना.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें