19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भगवद गीता सनातन धर्म का संविधान है : सीपी सिंह

रांची : चिन्मय मिशन आश्रम द्वारा आयोजित इंटर स्कूल गीता प्रतियोगिता का फाइनल रविवार को हुआ इसमें विभिन्न स्कूलों के करीब 136 विद्यार्थियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में अंतिम रूप से 36 विद्यार्थी सफल हुए. प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने किया़ इस मौके पर उन्होंने कहा कि भगवद्गीता सनातन […]

रांची : चिन्मय मिशन आश्रम द्वारा आयोजित इंटर स्कूल गीता प्रतियोगिता का फाइनल रविवार को हुआ इसमें विभिन्न स्कूलों के करीब 136 विद्यार्थियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में अंतिम रूप से 36 विद्यार्थी सफल हुए. प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने किया़ इस मौके पर उन्होंने कहा कि भगवद्गीता सनातन धर्म का संविधान है. गीता प्रत्येक व्यक्ति को अहंकार का त्याग कर अपना कर्म करने की सीख देता है.

उन्होंने कहा कि गीता पाठ प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों में संस्कार देने का प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए चिन्मय मिशन की जितनी प्रशंसा की जाये, वह कम है. प्रतियोगिता को चार ग्रुप में बांटा गया था, जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान के साथ छह विद्यार्थियों को सांत्वना पुरस्कार के लिए चयनित किया गया. विजयी बच्चों को सात जनवरी को पुरस्कृत किया जायेगा.

वहीं चिन्मय मिशन के अध्यक्ष वीके गड्यान ने प्रतियोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष गीता पाठ प्रतियोगिता में 36 स्कूलों के करीब 20,000 बच्चों ने भाग लिया. गीता पाठ का मुख्य उद्देश्य बच्चों में संस्कार का बीजारोपण करना है. समाज में कटुता व्याप्त है, जिसका निराकरण सिर्फ शास्त्र के माध्यम से ही किया जा सकता है. कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन एसपी वर्मा ने किया. विशिष्ट अतिथि के रूप में डाॅ नीलिमा पाठक शामिल हुईं. उन्होंने कहा कि भगवद्गीता मन व क्षमता को जानने का शास्त्र है. जीवन प्रबंधन का यह सर्वोत्तम ग्रंथ है.

ये रहे विजेता
ग्रुप ए : इनाया त्रिवेदी प्रथम, अद्या ओझा द्वितीय एवं शिवांगी झा तृतीय, सांत्वना पुरस्कार: श्रृष्टि कुमारी, कनिष्क चौधरी, सर्यांश पांडेय, सौमाली मंडल, प्रिशनी डे एवं अनामिका कुमारी.
ग्रुप बी : प्रियांशु सागर नायक प्रथम, जयंती कुमारी द्वितीय एवं मायुख सेन तृतीय, सांत्वना पुरस्कार : सुहानी गुप्ता, दिपाशा कुमारी, पार्वती कुमारी,अमन श्रीकुट, अनुष्का झा एवं शाश्वत राज.
ग्रुप सी : श्रेया भास्कर प्रथम, निकिता कुमारी द्वितीय एवं हेलेन गारी तृतीय, सांत्वना पुरस्कार : तनुप्रिया सिंह, संदीप सरकार, अर्थ त्रिवेदी, निशा कुमारी, सानिया फातिमा एवं आभाश कृष्णा.
ग्रुप डी : प्रगति प्रियम प्रथम, अर्पणा मिश्रा द्वितीय एवं श्रेया पाठक तृतीय, सांत्वना पुरस्कार : श्रेष्ठ प्रसाद, अविनाश रंजन तिवारी, निर्मला गिरि, एनके शालिनी, श्रेया भारती एवं शिमरन आदि.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें