रांची : विधानसभा का शीतकालीन सत्र 12 दिसंबर से आहूत है़ 13 दिसंबर को अनुपूरक बजट आयेगा़ 15 तक चलने वाले इस सत्र में तीन कार्य दिवस होंगे़ पहले दिन शोक प्रकाश के बाद कार्यवाही स्थगित हो जायेगी़ विधानसभा सत्र को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है़ स्पीकर दिनेश उरांव और संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय ने अधिकारियों के साथ बैठक कर सत्र को लेकर कई दिशा-निर्देश दिये है़ं.
विभागों को प्रश्नों के जवाब समय पर सभा सचिवालय को भेजने का निर्देश दिया गया है़ इसके साथ ही पिछले सत्र में दिये गये आश्वासनों पर त्वरित कार्रवाई का भी निर्देश दिया है़ इधर, एनडीए विधायक दल की बैठक 12 को मुख्यमंत्री आवास में शाम सात बजे बुलायी गयी है़ सत्ता पक्ष विधानसभा मेें विपक्ष को हमले का जवाब देने की रणनीति बनायेगा़ विपक्ष भी तेवर में है़.
विपक्ष ने छोटा सत्र आहूत करने को लेकर सरकार को घेरा है़ भूमि अधिग्रहण कानून-2013 में संशोधन का मुद्दा सदन में गरमायेगा़ विपक्ष के विधायक इस संशोधन को वापस लेने की मांग कर रहे है़ं वहीं धर्म स्वतंत्र बिल को लेकर भी पक्ष-विपक्ष में तकरार की उम्मीद है़ प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने विधायक दल की बैठक के बाद साफ कर दिया था कि झामुमो भूमि अधिग्रहण कानून में संशोधन सहित कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरेगा़ ऐसे में शीतकालीन सत्र के हंगामेदार होने के उम्मीद है़.