10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बजट पूर्व संगोष्ठी के तहत चतरा पहुंचे मुख्यमंत्री ने कहा, कमियों को दूर करने के लिए और समय चाहिए

चतरा:बजट पूर्व संगोष्ठी के तहत मुख्यमंत्री रघुवर दास बुधवार को चतरा में थे. कहा : गांव की समस्या को लेकर बजट बनाना हमारा उद्देश्य है. बजट राज्य का भविष्य तय करता है. कमियों को दूर करने के लिए और समय की जरूरत है. बोधगया से कौलेश्वरी व इटखोरी आनेवाले पर्यटकों के लिए सड़क बनाने का […]

चतरा:बजट पूर्व संगोष्ठी के तहत मुख्यमंत्री रघुवर दास बुधवार को चतरा में थे. कहा : गांव की समस्या को लेकर बजट बनाना हमारा उद्देश्य है. बजट राज्य का भविष्य तय करता है. कमियों को दूर करने के लिए और समय की जरूरत है. बोधगया से कौलेश्वरी व इटखोरी आनेवाले पर्यटकों के लिए सड़क बनाने का काम शुरू कर दिया गया है. सभी को नौकरी देना संभव नहीं है, इसलिए लोग स्वरोजगार से जुड़ें.महिलाओं को सशक्त बना कर मौन क्रांति शुरू की गयी है. बिहार की तरह झारखंड में शराबबंदी नहीं करेंगे. बल्कि लोगों को जागरूक कर शराबबंदी
की जायेगी.
चतरा के विकास को लेकर गंभीर दिखे सीएम
कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे कई विभाग के सचिव ने चतरा पर विशेष ध्यान देने की बात कही. शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पर्यटन, सिंचाई, कृषि, ऊर्जा, रोजगार के प्रति विशेष ध्यान दिया जायेगा. मुख्यमंत्री ने भी चतरा के विकास को लेकर गंभीर दिखे. साथ ही चतरा के विकास करने की बात कही. उन्होंने कहा कि कौलेश्वरी व इटखोरी के भद्रकाली को बौद्ध सर्किट से जोड़ने के लिए 400 किमी सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. इससे यहां के लोगो को रोजगार मिलेगा.

दूसरी ओर पहली बार सरकार को चतरा पहुंचने पर जिलेवासियों में कई उम्मीद जगी है. वहीं उंटा भेडीफार्म स्टील प्लांट के बारे में सीएम के द्वारा कुछ नहीं बोले जाने से लोगो में नाराजगी दिखी. कार्यक्रम में उत्तरी छोटानागपुर आयुक्त वंदना डंडेल, आइजी प्रभात कुमार समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे. मुख्यमंत्री के पहुंचने के पूर्व कई पदाधिकारी चतरा पहुंच चुके थे. उनके स्वागत में काफी देर तक खड़े रहे. मुख्यमंत्री रघुवर दास को जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में स्थित हेलीपैड पर पदाधिकारी व पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. साथ ही मौके पर उपस्थित जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया.

सीएम छह घंटे चतरा में रहे
मुख्यमंत्री पहली बार छह घंटा चतरा में रुके. बजट पूर्व संगोष्ठी कार्यक्रम सुबह 11 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक चला. इस दौरान मुख्यमंत्री वहां मौजूद रहे. इसके बाद मुख्यमंत्री परिसदन में आधे घंटा रुके. इसके बाद विकास भवन सभागार में सातों जिले के प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. साथ ही जिले के के समस्या से अवगत हुए. उपस्थित पदाधिकारियों ने अपने-अपने जिले की समस्या रखी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें