रांची: राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपदी मुर्मू ने राज्य के सभी विवि को दो वर्ष के अंदर सभी कार्य कंप्यूटरीकृत/अॉनलाइन करते हुए पेपरलेस बनाने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही राज्यपाल ने गुरुवार को राजभवन में चांसलर पोर्टल का उद्घाटन किया. इसमें छात्रों को अब अॉनलाइन नामांकन, शुल्क जमा, रजिस्ट्रेशन तथा सर्टिफिकेशन आदि की सुविधा उपलब्ध होंगी.
राज्यपाल गुरुवार को राजभवन में राज्य के सभी विश्वविद्यालय के कुलपति, प्रतिकुलपति के साथ बैठक कर रही थीं. मौके पर राज्यपाल के प्रधान सचिव एसके सत्पथी, राज्यपाल के अोएसडी, उच्च शिक्षा सचिव अजय कुमार सिंह, कार्मिक सचिव निधि खरे, भू-राजस्व सचिव केके सोन, जेपीएससी के सचिव जगजीत सिंह आदि अधिकारी भी विशेष रूप से उपस्थित थे.
राज्यपाल ने कहा कि विवि में सुरक्षा के लिए सैनिक कल्याण बोर्ड से बात कर सेवानिवृत्त सैनिकों की सेवा लें. सभी विवि को एजी से अॉडिट कराने का निर्देश दिया. नीलांबर-पीतांबर विवि में वर्ष 2011-12 से अॉडिट नहीं कराये जाने पर चिंता जाहिर की गयी. राज्यपाल ने कहा कि कॉलेजों की संख्या बढ़ायें, ताकि मैट्रिक पास करने के बाद नामांकन के लिए विद्यार्थी नहीं भटकें. जनजातीय भाषा विभाग का नया भवन 10 दिनों में शुरू करने का निर्देश दिया. उन्होंने विवि व कॉलेजों में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया. साथ ही यह भी कहा कि 15 प्रतिशत नियुक्ति अनुबंध के आधार पर होगी, जबकि 75 प्रतिशत नियुक्ति स्थायी शिक्षकों की होगी. जेपीएससी से शिक्षक नियुक्ति में विलंब की जानकारी मांगी गयी. इस पर बताया गया कि रांची विवि के छोड़ कर सभी विवि ने शिक्षक रिक्ति का प्रस्ताव भेज दिया है. राज्यपाल ने रांची विवि के कुलपति को निर्देश दिया कि वह 23 दिसंबर तक हर हाल में प्रस्ताव भेजें.
71 शिक्षकों अौर कर्मचारियों की नियुक्ति की स्वीकृति : उच्च शिक्षा सचिव ने जानकारी दी कि 30 नये कॉलेज के लिए 71 शिक्षकों अौर कर्मचारियों की नियुक्ति की स्वीकृति दी गयी है. नीलांबर-पीतांबर विवि के लिए 25 एकड़ जमीन का आवंटन कर दिये जाने की जानकारी विभागीय सचिव ने दी. भवन निर्माण के लिए 209 करोड़ 90 लाख रुपये का बजट तैयार किया गया है. रूसा द्वारा विवि में शोध, इनोवेशन व क्वालिटी इंप्रूवमेंट के लिए 70 करोड़ रुपये की राशि की स्वीकृति दी गयी है.
साहेबगंज, पाकुड़ अौर दुमका में बनेगा एसटी छात्रावास : बैठक में मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना का लाभ उठाने का निर्देश दिया गया. इसके तहत विद्यार्थियों को एमबीए/लॉ व इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए 15 हजार रुपये प्रतिमाह तीन वर्ष के लिए दिये जायेंगे. विदेशों में जाकर पेपर प्रस्तुत करने पर एक लाख रुपये की सहायता दी जायेगी. बैठक में यह भी बताया गया कि 17 कॉलेजों में वाइ-फाइ की स्वीकृति दे दी गयी है. रांची अौर विनोबा भावे विवि में कार्य प्रगति पर है. राज्यपाल ने कल्याण विभाग को साहेबगंज, पाकुड़ अौर दुमका में एसटी छात्रावास बनाने का निर्देश दिया. विवि में निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए भवन निगम, इंजीनियरिंग व विवि के बीच मासिक बैठक करने का निर्देश दिया.
शिक्षकों की नियुक्ति की स्थिति की जानकारी मांगी
विवि में अनुबंध पर शिक्षकों की नियुक्ति की स्थिति की जानकारी हासिल की गयी. रांची विवि के कुलपति ने बताया कि नियुक्ति के लिए चयन किया जा चुका है. शुक्रवार को नियुक्ति पत्र निर्गत कर दिया जायेगा. अन्य दो विवि एक हफ्ते के भीतर नियुक्ति पत्र जारी कर देंगे. कोल्हान विवि में 274 में 133, सिदो-कान्हू मुरमू विवि में 188 में 80 उम्मीदवारों का नियुक्ति पत्र दिये गये हैं. राज्यपाल ने बचे हुए विवि व कॉलेज को नैक से निरीक्षण कराने का निर्देश दिया. अब तक 88 कॉलेजों ने निरीक्षण कराया है. शिक्षकों की प्रोन्नति के संबंध में बताया गया कि उच्च न्यायालय के निर्देश पर कमेटी का गठन किया गया है. सभी विवि के रजिस्ट्रार इस कमेटी में शामिल हैं. जो समस्याओं का हल कर रहे हैं.