Advertisement
प्रभात खबर क्विज का सेमीफाइनल आज
रांची़ : प्रभात खबर क्विज का सेमिफाइनल राउंड मंगलवार को होगा़ प्रतियोगिता सीएमपीडीआइ स्थित मयूरी हॉल में सुबह 10 बजे से शुरू होगी़ रिपोर्टिंग टाइम सुबह 9:30 बजे है़ चयनित बच्चों को स्कूल ड्रेस में आना अनिवार्य है़ साथ में स्कूल का आइकार्ड भी लाना होगा. सेमीफाइनल राउंड में जूनियर और सीनियर वर्ग से 48 […]
रांची़ : प्रभात खबर क्विज का सेमिफाइनल राउंड मंगलवार को होगा़ प्रतियोगिता सीएमपीडीआइ स्थित मयूरी हॉल में सुबह 10 बजे से शुरू होगी़ रिपोर्टिंग टाइम सुबह 9:30 बजे है़ चयनित बच्चों को स्कूल ड्रेस में आना अनिवार्य है़ साथ में स्कूल का आइकार्ड भी लाना होगा.
सेमीफाइनल राउंड में जूनियर और सीनियर वर्ग से 48 टीमें हिस्सा लेंगी़ फाइनल में टॉप छह टीमें पहुंचेंगी़ क्विज के लिए राज्य में रांची, रामगढ़, लोहरदगा, हजारीबाग, गुमला, डालटनगंज, गढ़वा, जमशेदपुर, इस्ट सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, चाईबासा, धनबाद, बोकारो, देवघर, दुमका, गिरिडीह को सेंटर बनाया गया था़
फाइनल में विजेता टीम को मिलेगा लैपटॉप
क्विज का फाइनल छह दिसंबर को सीएमपीडीआइ के मयूरी हॉल में होगा़ विजेता टीम को लैपटॉप, प्रथम उप विजेता को टैब, द्वितीय उप विजेता टीम को मोबाइल फोन मिलेगा़ अन्य टीमों को सांत्वना पुरस्कार दिया जायेगा़ साथ ही स्कूल चैंपियन की टीम को भी पुरस्कृत किया जायेगा.
क्विज मास्टर पूछेंगे सवाल
प्रभात खबर क्विज के सेमीफाइनल और फाइनल राउंड में विद्यार्थियों से सवाल क्विज मास्टर प्रणव मुखर्जी करेंगे़ श्री मुखर्जी 12 वर्षों से देश-विदेश में क्विज मास्टर के अलावा कंसलटेंट का कार्य कर रहे हैं. उनके पास लंदन, यूएसए, स्कॉटलैंड, बांग्लादेश, नेपाल में क्विज और मीडिया कंसलटेंट का अनुभव है़ वह प्रश्न पूछने की अपनी अलग शैली के लिए प्रसिद्ध हैं..
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement