23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामान्य ज्ञान के झारखंड से जुड़े प्रश्न में उलझे परीक्षार्थी

रांची. इंडिया रिजर्व बटालियन के 2810 पद पर नियुक्ति के लिए रविवार को राज्य के सभी जिला मुख्यालय में परीक्षा हुई. परीक्षा को लेकर राज्य भर में 400 केंद्र बनाये गये थे. राज्य भर में परीक्षा शांतिपूर्वक हुई. रांची में 70 केंद्रों पर परीक्षा हुई. परीक्षा में शामिल होने के लिए 5.50 लाख परीक्षार्थियों ने […]

रांची. इंडिया रिजर्व बटालियन के 2810 पद पर नियुक्ति के लिए रविवार को राज्य के सभी जिला मुख्यालय में परीक्षा हुई. परीक्षा को लेकर राज्य भर में 400 केंद्र बनाये गये थे. राज्य भर में परीक्षा शांतिपूर्वक हुई. रांची में 70 केंद्रों पर परीक्षा हुई. परीक्षा में शामिल होने के लिए 5.50 लाख परीक्षार्थियों ने आवेदन जमा किया है. परीक्षा तीन चरण में होगी. पहला चरण रविवार को संपन्न हुआ.

प्रथम पाली में सामान्य ज्ञान एवं दूसरी पाली में हिंदी व अंग्रेजी के प्रश्न पत्र मिले. सामान्य ज्ञान में झारखंड राज्य से पूछे गये सवाल में परीक्षार्थी उलझे नजर आये. गणित के प्रश्नों ने भी उम्मीदवारों के माथे पर चिंता की रेखाएं उभार दीं. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में झारखंड के अलावा विभिन्न प्रदेशों के छात्रों ने हिस्सा लिया.

ऐसे पूछे गये थे सवाल
परीक्षा के दौरान पूछे गये कई सवालों ने उम्मीदवारों को उलझा दिया. एक प्रश्न में पूछा गया कि राज्य की कितनी महिला उद्यमियों को नि:शुल्क मोबाइल प्रदान करने के लिए योजना शुरू की गयी है. प्रश्न पत्र ए, बी, सी, डी ग्रुप में तैयार किये गये. मनमोहन सिंह सरकार के अधीन कार्यरत उस केंद्रीय कोयला मंत्री की पहचान करें, जिन्हें अपने खिलाफ गिरफ्तारी वारंट के बाद इस्तीफा देना पड़ा. झारखंड की महिलाएं अपने बच्चों के कल्याण के लिए कौन सा व्रत या उपवास रखती हैं. झारखंड सरकार ने केवल विधवाओं के लिए हाउसिंग योजना शुरू की है, उसका क्या नाम है. किस वर्ष आदिवासी नामक पत्रिका का प्रकाशन शुरू किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें