Advertisement
स्कूलों की मान्यता के लिए समय दें : संघ
रांची. झारखंड गैर सरकारी स्कूल संचालक संघ के अध्यक्ष राम प्रकाश तिवारी ने सभी स्कूलों से मान्यता के लिए आवेदन जमा करने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत कक्षा आठ तक विद्यालय संचालन के लिए मान्यता लेनी है. विद्यालय मान्यता के लिए आवेदन जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय […]
रांची. झारखंड गैर सरकारी स्कूल संचालक संघ के अध्यक्ष राम प्रकाश तिवारी ने सभी स्कूलों से मान्यता के लिए आवेदन जमा करने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत कक्षा आठ तक विद्यालय संचालन के लिए मान्यता लेनी है. विद्यालय मान्यता के लिए आवेदन जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं.
उन्होंने कहा है कुछ जिलों में विभागीय पदाधिकारी द्वारा मान्यता को लेकर विद्यालय संचालक को डराया-धमकाया जा रहा है. जो विद्यालय मान्यता की शर्त को पूरा नहीं करेंगे, उन्हें सीधे बंद करने की चेतावनी दी जा रही है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि जो विद्यालय मान्यता की कुछ शर्त को पूरा नहीं करते, उन्हें कुछ समय दिया जाये. विद्यालयों को सीधे बंद नहीं किया जाये.
इन विद्यालयों में लाखों विद्यार्थी पढ़ रहे हैं. विद्यालय बंद होने से बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो जायेगा. संघ ने कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा इस सत्र से नहीं लेने की मांग भी सरकार से की है. संघ के अध्यक्ष ने कहा है कि सरकार पहले सभी बच्चों को किताब दे, इसके बाद कक्षा आठ में बोर्ड की परीक्षा ली जाये. बिना किताब के ही परीक्षा ली जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement