गौरतलब है कि जिला परिषद के 36 सदस्यों में से 25 सदस्यों ने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का ज्ञापन सौंपा था. उपायुक्त ने बताया कि चूंकि अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के ही खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है. इसलिए बैठक की अध्यक्षता वे खुद करेंगे. विशेष बैठक में अगर कोरम पूरा हुआ, तो उसके बाद अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग भी करायी जायेगी. उपायुक्त ही पीठासीन पदाधिकारी की भूमिका निभायेंगे.
Advertisement
जिप अध्यक्ष-उपाध्यक्ष की कुर्सी का फैसला आज
रांची: उपायुक्त मनोज कुमार ने कहा है कि 30 नवंबर को दिन के 11 बजे से जिला परिषद की विशेष बैठक बुलायी गयी है. जिला परिषद सभागार में होनेवाली इस बैठक में परिषद के अध्यक्ष सुकरा मुंडा और उपाध्यक्ष पार्वती देवी के खिलाफ सदस्यों द्वारा पेश अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी. उपायुक्त ने यह जानकारी […]
रांची: उपायुक्त मनोज कुमार ने कहा है कि 30 नवंबर को दिन के 11 बजे से जिला परिषद की विशेष बैठक बुलायी गयी है. जिला परिषद सभागार में होनेवाली इस बैठक में परिषद के अध्यक्ष सुकरा मुंडा और उपाध्यक्ष पार्वती देवी के खिलाफ सदस्यों द्वारा पेश अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी. उपायुक्त ने यह जानकारी बुधवार को रांची समाहरणालय भवन सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में दी.
गौरतलब है कि जिला परिषद के 36 सदस्यों में से 25 सदस्यों ने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का ज्ञापन सौंपा था. उपायुक्त ने बताया कि चूंकि अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के ही खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है. इसलिए बैठक की अध्यक्षता वे खुद करेंगे. विशेष बैठक में अगर कोरम पूरा हुआ, तो उसके बाद अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग भी करायी जायेगी. उपायुक्त ही पीठासीन पदाधिकारी की भूमिका निभायेंगे.
42 सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य : अविश्वास प्रस्ताव पर बुलायी गयी इस विशेष बैठक में जिला परिषद के कुल 61 सदस्यों में से दो-तिहाई (42) सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य है. दो-तिहाई सदस्यों के उपस्थित होने पर चुनाव कराया जायेगा. इस चुनाव में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को हटाने के लिए उपस्थित सदस्यों के 75 प्रतिशत सदस्यों मतलब 33 सदस्यों को अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन करना होगा.
वीणा मुंडा व अनिल टाइगर रेस में सबसे आगे
अविश्वास प्रस्ताव के बाद अगर अध्यक्ष या उपाध्यक्ष पद के लिए दोबारा चुनाव होता है, तो इस दौड़ में अध्यक्ष पद के लिए सोनाहातू की जिला परिषद सदस्य वीणा मुंडा व उपाध्यक्ष पद की दौड़ में अनिल टाइगर आगे हैं.
चुनाव में ये लेंगे भाग : जिला परिषद के 36 सदस्य, 16 प्रखंडों के प्रखंड प्रमुख, सात विधायक, सांसद लोकसभा व सांसद राज्यसभा इस वोटिंग में भाग लेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement