रांची : दिल्ली की सामाजिक कार्यकर्ता दीप्ति महाजन ने पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की द्वारा काली गाय काटने के मामले को लेकर दिये गये बयान के खिलाफ पंडरा ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में दीप्ति ने कहा है कि पूर्व मंत्री द्वारा दिया गया बयान धार्मिक भावना को ठेस पहुंचानेवाला और एक समुदाय को भड़काने का प्रयास है़.
गौरतलब है कि बंधु तिर्की ने कुछ दिन पहले एक प्रेस कांफ्रेंस किया था़ इसमें उन्होंने कहा था कि उनके गांव में एक प्रथा है, जिसमें काली गाय की बलि दी जाती है और इस बार भी काली गाय की बलि दी जायेगी.
सरकार में कुव्वत है, तो वह इस बलि को रोक ले. उनके इस बयान पर उस समय कई राजनीति व सामाजिक संगठन ने आपत्ति जतायी थी. राजनीति संगठनों ने बंधु तिर्की पर ओछी राजनीति करने का भी आरोप लगाया था़