7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की कमी, उपलब्ध संसाधनों से सुधार लाने का करें प्रयास

रांची: विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव ने कहा कि राज्य में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की कमी है, पर हमें उपलब्ध संसाधनों से ही इसमें सुधार लाने की आवश्यकता है़ मौजूदा संसाधनों का सकारात्मक सोच के साथ उपयोग करना होगा़ वे रांची विवि के इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में एसोसिएशन फॉर रिसर्च इन सोशल साइंसेज, कॉमर्स एंड मैनेजमेंट […]

रांची: विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव ने कहा कि राज्य में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की कमी है, पर हमें उपलब्ध संसाधनों से ही इसमें सुधार लाने की आवश्यकता है़ मौजूदा संसाधनों का सकारात्मक सोच के साथ उपयोग करना होगा़ वे रांची विवि के इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में एसोसिएशन फॉर रिसर्च इन सोशल साइंसेज, कॉमर्स एंड मैनेजमेंट (एरिसकॉम) के प्रथम राष्ट्रीय सम्मेलन में बोल रहे थे़.

उन्होंने कहा कि हम दौड़ में पीछे है़ं राज्य को 692 कॉलेज, 90 पॉलिटेक्निक और 26 इंजीनियरिंग कॉलेज की आवश्यकता है़ उच्चतर अध्ययन में शोध महत्वपूर्ण है और इसे बढ़ावा देने के लिए केंद्र व राज्य सरकार प्रतिबद्ध है़ रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय की स्थापना एक अच्छा प्रयास है़ एचइसी के सीएमडी अभिजीत घोष ने कहा कि विद्यार्थी विश्लेषण करने वाले और सृजनशील बने़ं पहल करना सीखे़ं टीम भावना जरूरी है़ तकनीकी निपुणता भी महत्वपूर्ण है और इसमें सतत विकास होना चाहिए़ शोध कार्यों को बढ़ाने की जरूरत है़ ऊषा मार्टिन विवि के वीसी प्रो एससी गर्ग ने कहा कि ज्ञान के क्षेत्र में अंतर को गंभीरता से सोचने की जरूरत है़ उपभोक्तावाद बढ़ा है, पर लोगों की खुशी कम हुई है़ एक्सएलआरआइ, इडीसी के फाउंडर चेयरमैन डॉ प्रबल कुमार सेन ने शोधकर्ताओं से कहा कि वे आसपास की चीजों से जुड़ें, उनके लिए सिर्फ तार्किक होना नहीं, भावनात्मक होना भी जरूरी है़ किसी समाज के साहित्य के जरिये भी उन्हें उस समाज की बेहतर अंतरदृष्टि मिल सकती है़ इससे पूर्व एरिसकॉम के अध्यक्ष प्रो डॉ एलएन भगत ने प्रतिभागियों का स्वागत किया़
सफलता के लिए आइक्यू से ज्यादा जरूरी इक्यू
रांची विवि के वीसी डॉ रमेश कुमार पांडेय ने कहा कि समाज इतना विभाजित कभी नहीं रहा़ यह परिवार, राज्य, देश और पूरी दुनिया के संदर्भ में है़ सेमिनार में जेंडर, ट्रांसजेंडर्स, जीएसटी, नयी टैक्स नीति आदि विषयों पर भी चर्चा होनी चाहिए़ एक विद्यार्थी की सफलता के लिए आइक्यू (इंटेलिजेंस क्वोशिएंट) से ज्यादा जरूरी इक्यू (इमोशनल क्वोशिएंट) है़ विनोबा भावे विवि के वीसी प्रो रमेश शरण ने कहा कि विकास की प्रक्रिया मानवीय होनी चाहिए़ यह पर्यावरण का विनाश, विस्थापन और संघर्ष लेकर न आये़ यदि समाज में शांति नहीं होगी, तो आर्थिक तरक्की संभव नही़ं दुनिया में विगत 25 वर्षों में बड़ा बदलाव आया है़ विद्यार्थियों को इसके अनुरूप तैयार करना बड़ी चुनौती है़
दस तकनीकी सत्र हुए : सेमिनार में दस तकनीकी सत्र हुए़ इनकी अध्यक्षता प्रो एसके सिंह, डॉ एके चौधरी, डाॅ एसएनएल दास, प्रो सिद्धार्थ शंकर साहा, डॉ आइके चौधरी, डाॅ आरपीपी सिंह, प्रो रामाशीष पूर्वे, डाॅ प्रीति रंजन मांझी, डॉ देवप्रसाद चट्टोपाध्याय, डॉ आरके तिवारी व डॉ एसएन मुंडा ने की़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें