7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर-चांडिल-गेतलसूद-बेतला-नेतरहाट को बनाया जायेगा नया टूरिस्ट सर्किट, केंद्र देगा 100 करोड़

रांची: केंद्र सरकार की स्वदेश दर्शन योजना के तहत झारखंड में नया टूरिस्ट सर्किट विकसित किया जायेगा. केंद्र जमशेदपुर-चांडिल-गेतलसूद-बेतला-नेतरहाट को नये टूरिस्ट सर्किट के रूप में विकसित करने पर विचार कर रहा है. इसके लिए झारखंड को 100 करोड़ रुपये की सहायता देगा. इस प्रस्तावित टूरिस्ट सर्किट को देखने के लिए केंद्रीय टीम झारखंड आयी […]

रांची: केंद्र सरकार की स्वदेश दर्शन योजना के तहत झारखंड में नया टूरिस्ट सर्किट विकसित किया जायेगा. केंद्र जमशेदपुर-चांडिल-गेतलसूद-बेतला-नेतरहाट को नये टूरिस्ट सर्किट के रूप में विकसित करने पर विचार कर रहा है. इसके लिए झारखंड को 100 करोड़ रुपये की सहायता देगा. इस प्रस्तावित टूरिस्ट सर्किट को देखने के लिए केंद्रीय टीम झारखंड आयी हुई है.
उपलब्ध होंगी कई सुविधाएं : स्वदेश दर्शन योजना थीम पर आधारित पर्यटन सर्किट के एकीकृत विकास के लिए बनायी गयी है. इसके तहत थीम सर्किट के रूप में आध्यात्मिक सर्किट की पहचान की जाती है. इसके बाद सर्किट में सुधार कर सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी. अगर सब कुछ ठीक रहा, तो जमशेदपुर-चांडिल-गेतलसूद-बेतला-नेतरहाट सर्किट में पर्यटन स्थलों पर ठहराव, पेयजल, स्नानागार, शौचालय, साफ-सफाई, बिजली, सुरक्षा आदि की बेहतर सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. स्थलों पर सुविधाओं को बहाल रखने के लिए केयर टेकर भी तैनात किये जायेंगे. पर्यटन क्षेत्रों में परिवहन में सुधार किया जायेगा.
इन केंद्रों को बिजली, पानी, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं से युक्त बनाया जायेगा. पर्यटन विभाग से जुड़ी सभी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति की जायेगी. यह प्रोजेक्ट 100 फीसदी केंद्रीय सहायता से पूरा होना है. योजना के तहत रोजगार बढ़ाने के लिए क्षेत्र में स्थानीय लोगों विशेष रूप से महिलाओं को पर्यटक गाइड के रूप में भी प्रशिक्षित किया जाना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें