रांची : तुपुदाना के ब्रिजफोर्ड स्कूल में दसवीं क्लास के बच्चों के लिए करियर काउंसलिंग सेशन का आयोजन किया गया. इस मौके पर बच्चों से इटरएक्टिव सेशन भी हुए. कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में यूनाईटेड किंगडम से रिबेका बोनेल मौजूद रहीं. बोनेल टाडाह, यू. के में सेल्स और मार्केटिंग डायरेक्टर हैं. दीप प्रजवलित के बाद कार्यक्रम की शुरूआत हुई.
Advertisement
ब्रिजफोर्ड में बच्चों को प्रोत्साहन करने आयीं रिबेका बोनेल
रांची : तुपुदाना के ब्रिजफोर्ड स्कूल में दसवीं क्लास के बच्चों के लिए करियर काउंसलिंग सेशन का आयोजन किया गया. इस मौके पर बच्चों से इटरएक्टिव सेशन भी हुए. कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में यूनाईटेड किंगडम से रिबेका बोनेल मौजूद रहीं. बोनेल टाडाह, यू. के में सेल्स और मार्केटिंग डायरेक्टर हैं. दीप प्रजवलित […]
बच्चों को संबोधित करते हुए कहा, बच्चों को अपनी पसंद के आधार पर ही करियर का चयन करना चाहिए. अपने पैशन को लेकर आगे बढ़ने से ही सफलता मिलती है. कड़ी मेहनत करने से कभी पीछे नहीं रहना चाहिए. बोनेल ने कहा, सिर्फ मेडिकल और इंजीनियरिंग के पीछे मत भागिये, कई और चीजें जिस पर आपलोग ध्यान दे सकते हैं.
बच्चों ने भी इस मौके का लाभ उठाया और कई सवाल पूछे. बोनेल के संबोधन से पहले प्राचार्य सीमा चितलंगिया ने उनका परिचय दिया. उनके कार्यक्षेत्र की जानकारी दी. बच्चों ने भी स्वागत गान और फूलों का गुलदस्ता देकर बोनेल का स्वागत किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement