रांची
life.ranchi@prabhatkhabar.in
केंद्रीय कर्मचारी चयन आयोग ने संयुक्त उच्च माध्यमिक स्तरीय यानी प्लस टू लेवल की संयुक्त परीक्षा-2017 के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगा है. इस संयुक्त परीक्षा द्वारा लोअर डिविजन क्लर्क, जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट, पोस्टल असिस्टेंट, सोर्टिंग असिस्टेंट और डाटा एंट्री अॉपरेटर जैसे कुल 3259 पदों पर नियुक्ति की जायेंगी. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 12वीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं. आयोग ने अपनी सूचना में कहा है कि उम्मीदवारों को आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन ही पूरी करनी होगी.
आयु सीमा(सभी पदों के लिए)
01 अगस्त 2018 को न्यूनतम उम्र 18 व अधिकतम 27 साल. उम्मीदवार का जन्म 02 अगस्त 1991 से पहले और 01 अगस्त 2000 के बाद का नहीं होना चाहिए.
ऐसी हैं नियुक्तियां
- एलडीसी व जूनियर सिक्रेटेरियट असिस्टेंट : 898 पद
- वेतनमान : 5200 से 20,200 रुपये. ग्रेड पे 1900 रुपये
- पोस्टल असिस्टेंट/ सोर्टिंग असिस्टेंट : 2359 पद
- वेतनमान : 5200 से 20,200 रुपये. ग्रेड पे 2400 रुपये
- डाटा एंट्री ऑपरेटर (ग्रेड-ए), 02 पद
- वेतनमान: 5200 से 20,200 रुपये. ग्रेड पे 2400 रुपये
शैक्षणिक योग्यता का रखें ध्यान
- मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ बोर्ड से 12वीं पास की हो या समकक्ष योग्यता प्राप्त हो.
- पोस्टल असिस्टेंट/ सोर्टिंग असिस्टेंट, क्लर्क पदों के लिए इंगलिश में 35 शब्द प्रति मिनट या हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड होनी आवश्यक है.
- डाटा एंट्री ऑपरेटर पद के लिए साइंस विषय के साथ 12वीं की परीक्षा पास हो. 12वीं में गणित एक विषय के रूप में पढ़ा हो. इसके अलावा कंप्यूटर पर 8000 की-डिप्रेशन प्रति घंटा होनी चाहिए.
चयन प्रक्रिया को जानें
आयोग कंप्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन (टायर-क), डिस्क्रिप्टिव पेपर (टायर-क) और टाइपिंग टेस्ट/ स्किल टेस्ट (टायर-क) परीक्षा का आयोजन करेगा. परीक्षा के प्रत्येक चरण में उम्मीदवारों का उत्तीर्ण होना आवश्यक है. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र का चयन करना होगा. एक उम्मीदवार एक ही रीजन के परीक्षा केंद्र के तीन विकल्पों का चयन कर सकता है. आवेदन जमा होने के बाद परीक्षा केंद्र में बदलाव नहीं हो सकता है.
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवारों को परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. ऑनलाइन आवेदन के लिए वेबसाइट www.ssconline.nic.in में जाना होगा. एससी-एसटी आवेदकों को पांच साल, ओबीसी आवेदकों को तीन साल और दिव्यांगों को 10 साल की अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी. आयोग ने कहा है कि लिखित परीक्षा वाले दिन उम्मीदवार अपने पासपोर्ट आकार के तीन फोटोग्राफ को साथ लाना होगा.
महत्वपूर्ण तिथियां
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : 18 दिसंबर 2017
- चालान जेनरेट होने की अंतिम तिथि : 20 दिसंबर 2017
- कंप्यूटर बेस्ड रिटन एग्जामिनेशन (टायर-क) : 04 मार्च 2018 से 26 मार्च 2018 तक