रांचीः अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआइसीटीइ) ने डिप्लोमा होल्डरों को बीएससी इंजीनियरिंग के विभिन्न ट्रेडों में दूसरे वर्ष लैटरल इंट्री देने की सुविधा प्रदान की है. इसके लिए सभी राज्यों को दिशा-निर्देश दिये गये हैं. इसके लिए डिप्लोमा होल्डरों को संबंधित ब्रांच से 60 प्रतिशत अंक सहित उत्तीर्ण करना जरूरी है.
प्रवेश परीक्षा के माध्यम से इंजीनियरिंग कॉलेजों के तीसरे सेमेस्टर में डिप्लोमा होल्डरों का नामांकन लिया जायेगा. प्रवेश परीक्षा में तय की गयी मेधा सूची के आधार पर एडमिशन में भी प्राथमिकता देने की शर्ते एआइसीटीइ ने रखी है. अलग-अलग राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों में इंजीनियरिंग कॉलेजों में सेमेस्टर सत्र, वार्षिक सत्र, सैंडविच पैटर्न और अन्य तरह की कक्षाएं आयोजित की जाती है. इन सभी सत्रों
के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा लेना जरूरी है. झारखंड में भी परिषद के निर्देश के आलोक में डिप्लोमा से डिग्री पाठय़क्रम के लिए प्रवेश परीक्षा प्रत्येक वर्ष ली जा रही है.