Advertisement
मारा जा रहा है मूलवासी का हक : बंधु
रांची : झाविमो नेता बंधु तिर्की ने कहा है कि सरकार की नीतियों के कारण नौकरियों में मूलवासी का हक मारा जा रहा है़ गैर अनुसूचित क्षेत्र में होने वाली शिक्षक नियुक्ति से लेकर दूसरी नौकरियों में राज्य के बाहर के लोग हक मार रहे है़ राज्य सरकार ने बाहर के लोगों के लिए खिड़की-दरवाजा […]
रांची : झाविमो नेता बंधु तिर्की ने कहा है कि सरकार की नीतियों के कारण नौकरियों में मूलवासी का हक मारा जा रहा है़ गैर अनुसूचित क्षेत्र में होने वाली शिक्षक नियुक्ति से लेकर दूसरी नौकरियों में राज्य के बाहर के लोग हक मार रहे है़
राज्य सरकार ने बाहर के लोगों के लिए खिड़की-दरवाजा खोल दिया है़ श्री तिर्की ने कहा कि राज्य में आदिवासियों को 27 प्रतिशत आरक्षण मिल रहा है़ आदिवासियों को उसका लाभ मिलना तय है, लेकिन गैर आदिवासी मूलवासी के साथ धोखा हो रहा है़
नियुक्तियों में पूरे भारत वर्ष के लोग आवेदन कर रहे है़ं हाल में हुई शिक्षक नियुक्ति में बिहार और यूपी के हजारों छात्र शामिल हुए़ उन्होंने कहा कि तृतीय और चतुर्थ वर्ग की सारी नौकरियों को झारखंडियों के लिए आरक्षित कर दिया जाना चाहिए़ सरकार चाहे, तो इसके लिए केंद्र सरकार तक अपनी बातें पहुंचा कर प्रावधान करा सकती है़ सरकार की वर्तमान स्थानीय नीति से यहां के लोगों का भला होने वाला नहीं है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement