रांचीः लालपुर पुलिस ने बुधवार को युवती से छेड़खानी के मामले में एक साइबर कैफे से करमटोली चौक निवासी राजीव रंजन को हिरासत में ले लिया. पूछताछ में राजीव रंजन ने बताया कि वह एक निजी कंपनी में इंजीनियर के रूप में कार्यरत है.
युवती ने पुलिस को बताया कि वह लालपुर थाना क्षेत्र स्थित एक साइबर कैफे में अपने एक दोस्त के साथ किसी काम से गयी थी. वहां युवक पहुंचा और बगल वाली केबिन में बैठ कर ईल हरकत करने लगा और छेड़खानी की. युवती से सूचना मिलने के बाद लालपुर पुलिस साइबर कैफे पहुंची. इसके बाद युवक को हिरासत में ले लिया.
जिस वक्त युवक को पकड़ा गया, उस वक्त उसने सीबीआइ में अपने रिश्तेदार के होने का धौंस भी दिखाया. जब पुलिस ने राजीव रंजन से कहा: कि वह अपने रिश्तेदार को थाना बुलाये और बताये कि उसने युवती के साथ क्या किया है, तब जाकर युवक शांत हुआ. युवक ने कहा कि वह निदरेष है.