समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की ने कहा कि जमीन पर कब्जा मिलने से एक गरीब आदिवासी की जीत हुई है़ वहां मौजूद ग्रामीणों ने मिलकर निर्मित बाउंड्री वॉल को भी ध्वस्त कर दिया़.
मौके पर संदीप तिर्की, नारायण उरांव, चंपा कुजूर, दीपक भगत, प्रीतम लोहरा, दीपक मुंडा, विजय मुंडा, सुरेंद्र उरांव, मोती कच्छप, वचन उरांव, विमल, सुरेंद्र उरांव, भजन उरांव, इरबा पंचायत की राधा टोप्पो, आशा देवी, बिरसी देवी, रूपन देवी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. मालूम हो कि एसएआर कोर्ट के निर्णय का अनुपालन नहीं होने से आक्राेशित ग्रामीणों ने 20 नवंबर को केंद्रीय सरना समिति से शिकायत की थी, जिसके बाद समिति ने अनुमंडल पदाधिकारी से इस मामले में पहल की मांग की थी.