Advertisement
मेन रोड में अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर निगम की टीम, इंफोर्समेंट अफसर पर चढ़ा दिया ई-रिक्शा, हुई पिटाई
रांची: मेन राेड में बिना परमिट के चल रहे एक ई-रिक्शा चालक ने रांची नगर निगम के इंफोर्समेंट अफसर धीरज कुमार को धक्का मार कर गिरा दिया. इसके बाद उनके ऊपर से अपना ई-रिक्शा चढ़ाकर भागने लगा. हालांकि, नगर निगम की टीम ने उसे खदेड़ कर शहीद चौक पर पकड़ लिया और दो-चार थप्पड़ जड़ने […]
रांची: मेन राेड में बिना परमिट के चल रहे एक ई-रिक्शा चालक ने रांची नगर निगम के इंफोर्समेंट अफसर धीरज कुमार को धक्का मार कर गिरा दिया. इसके बाद उनके ऊपर से अपना ई-रिक्शा चढ़ाकर भागने लगा. हालांकि, नगर निगम की टीम ने उसे खदेड़ कर शहीद चौक पर पकड़ लिया और दो-चार थप्पड़ जड़ने के बाद कोतवाली थाना को सौंप दिया गया.
दरअसल, बुधवार को रांची नगर निगम के इंफोर्समेंट अफसर मेन रोड में अतिक्रमण हटाने और ई-रिक्शों की जांच करने पहुंचे थे. इसकी क्रम में मेन रोड में बिना परमिट के चल रहे उक्त ई-रिक्शा चालक को पकड़ा गया था. ई-रिक्शा चालक के हिरासत में लिए जाने की सूचना पाकर सभी ई-रिक्शा चालक अलबर्ट एक्का चौक के समीप इकट्ठा हो गये. यहां उन्होंने सड़क के बीचोबीच अपने ई-रिक्शा खड़ा कर सड़क जाम कर दी. चालकों का आरोप था कि रांची नगर निगम के अधिकारी जांच के नाम पर उनका भयादोहन करते हैं. बिना वजह का फाइन लगा दिया जाता है. जाम की सूचना मिलते ही ट्रैफिक पुलिस के जवान वहां पहुंचे और ई-रिक्शा चालकों को समझा बुझाकर सड़क को जाम मुक्त कराया.
17 ई-रिक्शों को बिना परमिट के पकड़ा गया
अभियान के दौरान नगर निगम की टीम ने मेन रोड में बिना रूट पास के चल रहे 17 ई-रिक्शा को जब्त किया. टीम ने दो ई-रिक्शा चालकों को पकड़ कर कोतवाली पुलिस को सौंपा. इनमें इंफोर्समेंट अफसर धीरज कुमार पर ई-रिक्शा चढ़ाने वाला चालक भी शामिल था. हालांकि, किसी तरह की शिकायत दर्ज नहीं कराये जाने की वजह से पुलिस ने बाद में दोनों चालकों को छोड़ दिया.
आधा दर्जन ठेले जब्त बकरी बजार में रखे गये
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंगलवार रात खुद शहर की सफाई और यातायात व्यवस्था का जायजा लिया था. इसी वजह से बुधवार को रांची नगर निगम के इंफोर्समेंट अफसरों का दल मेन रोड में सक्रिय नजर आया. टीम ने सड़क किनारे लगे ठेलों-खोमचों को वाहन में लोड कर बकरी बाजार स्टोर भेज दिया. हालांकि, निगम के इस अभियान को देखते हुए कई ठेला-खोमचे वाले मेन रोड से जुड़ी बाइलेन में घुस गये.
डस्टबिन नहीं मिला, छह दुकानों पर जुर्माना
अभियान के दौरान नगर निगम की टीम ने द्मेन रोड के दुकानों में डस्टबिन की भी जांच की. इस दौरान मेन रोड स्थित मॉडर्न डेंटल क्लिनिक, डेली मार्केट स्थित बेकरी शॉप और एक रेस्टूरेंट समेत छह दुकानों में डस्टबिन नहीं मिला. इस पर 500 की दर से सभी दुकानों से 3000 रुपया जुर्माना वसूला गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement