Advertisement
एकता कप फुटबॉल टूर्नामेंट संपन्न, मंत्री सीपी चौधरी ने कहा खिलाड़ियों को तराशने की जरूरत
ओरमांझी: एकता कप फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में सीएफसी बरियातू ने अॉस्कर इंडिया चारी हुजीर को 2-1 से हरा कर खिताब पर कब्जा जमाया. रविवार को खेले गये फाइनल में पहले हाफ में सीएफसी के संदीप करमाली ने नौवें व 35वें मिनट में गोल दाग कर टीम को बढ़त दिलायी. इसके बाद अॉस्कर इंडिया के […]
ओरमांझी: एकता कप फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में सीएफसी बरियातू ने अॉस्कर इंडिया चारी हुजीर को 2-1 से हरा कर खिताब पर कब्जा जमाया. रविवार को खेले गये फाइनल में पहले हाफ में सीएफसी के संदीप करमाली ने नौवें व 35वें मिनट में गोल दाग कर टीम को बढ़त दिलायी. इसके बाद अॉस्कर इंडिया के दिलीप मुंडा ने गोल मार कर अंतर को कम किया.
मैन अॉफ द मैच संदीप करमाली बने. वहीं दिलीप मुंडा को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला. मैच का उद्घाटन मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी, सांसद सांसद रामटहल चौधरी, विधायक रामकुमार पाहन, रांची विवि के रजिस्ट्रार अमर कुमार चौधरी, मेदांता अस्पताल के वरीय सलाहकार सईद अहमद अंसारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. अतिथियों ने विजेता टीम को 31 हजार नकद व ट्रॉफी एवं उप विजेता को 21 हजार नकद व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. इसके अलावे क्षेत्र के 30 बुजुर्गों को चादर देकर सम्मानित किया गया. मौके पर मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नहीं है. जरूरत है उन्हें तराशने की.
मौके पर मनन विद्या के निदेशक मनरखन महतो, एहसान अंसारी, ग्रामीण जिला भाजपा अध्यक्ष रणधीर चौधरी, मुखिया वीणा देवी, मुंतजीर अहमद रजा, आजम अहमद, शैलेंद्र मिश्रा, सत्यनारायण तिवारी, अंजित कुमार, सोमर उरांव, अमाल अंसारी, जियाउल अंसारी सहित कई खेलप्रेमी उपस्थित थे. अध्यक्षता आयोजन समिति के अध्यक्ष मोतीलाल महतो ने की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement