-आसपास में जमा न होने दें पानी
रांचीः रिम्स में डेंगू पीड़ित मरीज की पुष्टि होने के बाद लोग सहमे हुए हैं. सामान्य बुखार की शिकायत होने पर भी चिकित्सकों से डेंगू की जांच कराने का आग्रह कर रहे हैं. अस्पतालों में बुखार और ठंड की शिकायत पर डेंगू जांच का परामर्श दिया जा रहा है. रिम्स में डेंगू की मुफ्त जांच होने पर माइक्रोबॉयोलॉजी विभाग में सैंपल भी आ रहा है. हालांकि अधिकतर मरीजों की जांच निगेटिव आ रही है.
प्लेटलेट्स हो जाता है कम : शरीर में सामान्य प्लेटलेट्स की संख्या 1.5 लाख होनी चाहिए. डेंगू पीड़ित का प्लेटलेट्स सामान्य से कम हो जाता है. 60 हजार से नीचे होने पर यह ज्यादा खतरनाक हो जाता है.
डेंगू के लक्षण
-ठंड दे कर बुखार
-बदन में तेज दर्द
-बेचैनी
-उल्टी
-सिर दर्द
बचाव
– सोते वक्त मच्छरदानी का प्रयोग करें
– फ्रिज, कूलर और फ्लॉवर पॉट के पानी को हर दो दिन में बदलें
– घर के आस-पास जमा पानी में ब्लीचिंग पाउडर डालें
– पूरे शरीर को ढ़क कर रखें