गृह विभाग से प्रस्ताव को मुख्य सचिव कार्यालय को भेज दिया गया है. पिछले दिनों भारी वाहनों को चलाने के लिए अग्नि चालकों की रिक्ति अग्निशमन मुख्यालय ने निकाली थी. लेकिन कड़े नियम के कारण अधिकांश रिक्तियां खाली ही रह गयी. यही वजह है कि अग्निशमन मुख्यालय ने पहले से तय नियम में संशोधन का प्रस्ताव भेजा था.
BREAKING NEWS
अग्निशमन विभाग में 37 अफसरों की होगी बहाली
रांची : अग्निशमन विभाग में विभिन्न श्रेणी के 37 फायर ऑफिसरों की बहाली होगी. इनमें एक स्टेट फायर ऑफिसर, तीन डिविजनल फायर ऑफिसर और 33 फायर अॉफिसर शामिल हैं. 33 फायर आॅफिसरों की नियुक्ति को लेकर गृह विभाग द्वारा राज्य कर्मचारी आयोग को प्रस्ताव भेज दिया गया है. जबकि स्टेट फायर ऑफिसर और डिविजनल फायर […]
रांची : अग्निशमन विभाग में विभिन्न श्रेणी के 37 फायर ऑफिसरों की बहाली होगी. इनमें एक स्टेट फायर ऑफिसर, तीन डिविजनल फायर ऑफिसर और 33 फायर अॉफिसर शामिल हैं. 33 फायर आॅफिसरों की नियुक्ति को लेकर गृह विभाग द्वारा राज्य कर्मचारी आयोग को प्रस्ताव भेज दिया गया है. जबकि स्टेट फायर ऑफिसर और डिविजनल फायर ऑफिसरों का प्रस्ताव अभी नहीं भेजा गया है.
भारी वाहन चलाने के नियम में होगा संशोधन : जानकारी के मुताबिक अग्निशमन विभाग में भारी वाहनों को चलाने के लिए पहले से तय नियम में संशोधन किया जायेगा. इसकी कवायद तेज हो गयी है. इस संबंध में अग्निशमन मुख्यालय ने गृह विभाग को प्रस्ताव भेजा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement