Advertisement
मेन रोड की पार्किंग आज से नगर निगम के हाथ में
रांची: रांची नगर निगम का नया पार्किंग प्लान शुक्रवार से मेन रोड में लागू हो जायेगा. नयी व्यवस्था के तहत अब मेन रोड में दोपहिया वाहन खड़े करनेवाले लोगों से प्रति तीन घंटे के लिए 10 रुपये और चारपहिया वाहन से प्रति तीन घंटा के लिए 30 रुपये लिये जायेंगे. नयी व्यवस्था की जिम्मेदारी टैक्स […]
रांची: रांची नगर निगम का नया पार्किंग प्लान शुक्रवार से मेन रोड में लागू हो जायेगा. नयी व्यवस्था के तहत अब मेन रोड में दोपहिया वाहन खड़े करनेवाले लोगों से प्रति तीन घंटे के लिए 10 रुपये और चारपहिया वाहन से प्रति तीन घंटा के लिए 30 रुपये लिये जायेंगे.
नयी व्यवस्था की जिम्मेदारी टैक्स कलेक्टर शिवकांत उरांव व राजू उरांव को दी गयी है. टैक्स कलेक्टरों की सहायता के लिए मेन रोड में होमगार्ड के जवान भी रहेंगे. वसूले गये शुल्क को टैक्स कलेक्टर प्रतिदिन शाम को निगम के रोकड़ शाखा में जमा करायेंगे.
पांच दिनों तक फ्री रही मेन रोड की पार्किंग : मेन रोड में पार्किंग शुल्क वसूलने का काम पूर्व में बेंगलुरु की कंपनी जीनॉस्टिक सॉल्यूशन करती थी. परंतु नगर आयुक्त ने 10 नवंबर को कंपनी के साथ एग्रीमेंट को समाप्त कर मेन रोड की पार्किंग का जिम्मा नगर निगम के हवाले कर दिया था. इसके बाद 11 से लेकर 16 नवंबर तक मेन रोड में पार्किंग पूरी तरह से फ्री रही. अब 17 नवंबर से नये सिरे से पार्किंग व्यवस्था को बहाल की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement