Advertisement
शराब खरीदने निकले जमीन कारोबारी की नामकुम में गोली मारकर हत्या
नामकुम : नामकुम थाना क्षेत्र के रामपुर में मंगलवार की रात जमीन कारोबारी नंदकिशोर नाग उर्फ नंदू नाग (45) की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. मंगलवार की रात लगभग एक बजे सिदरौल स्थित टांगर टोली के पास उन्हें सड़क पर गिरा पाकर लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर […]
नामकुम : नामकुम थाना क्षेत्र के रामपुर में मंगलवार की रात जमीन कारोबारी नंदकिशोर नाग उर्फ नंदू नाग (45) की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. मंगलवार की रात लगभग एक बजे सिदरौल स्थित टांगर टोली के पास उन्हें सड़क पर गिरा पाकर लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. नंदू नाग एक रेस्टोरेंट भी चलाते थे. इस मामले में मृतक के बेटे शुभम ने नामकुम थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
प्राथमिकी के अनुसार नंदू रिलायंस पेट्रोल पंप कर्मी राम उरांव के साथ घर से बाइक पर निकले थे. दोनों शराब लेने नामकुम आये थे तथा वापसी के क्रम में उन्हें बिरजू नायक व अजय कुमार शाह मिले, जो सिदरौल स्थित एक होटल में शराब पी रहे थे. नंदू भी उनके साथ शराब पीने लगा तथा लगभग 12.30 बजे वह राम के साथ वापस लौटने लगा. इसी दौरान टांगर टोली के पास किसी अज्ञात ने उसकी कनपट्टी पर गोली मार कर उसकी हत्या कर दी.
शुभम ने बताया कि रात लगभग एक बजे उसे सूचना मिली कि नंदू सिदरौल में सड़क पर खून से लथपथ बेहोश पड़े हैं. जब तक नंदू को रिम्स पहुंचाया जाता, उनकी मौत हो चुकी थी. इस मामले में राम उरांव, बिरजू नायक सहित अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राम उरांव को हिरासत में ले लिया है. वह खुद को निर्दोष बता रहा है.
घटना के बाद से बिरजू नायक फरार है. हत्या के पीछे जमीन कारोबार तथा आपसी प्रतिस्पर्धा को मुख्य कारण बताया जा रहा है. प्रारंभिक जांच में नंदकिशोर नाग उर्फ नंदू नाग की कनपट्टी पर गोली मारे जाने की बात पुलिस कह रही है. मामले की जांच के लिए ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा भी नामकुम पहुंचे. घटना की जानकारी लिये जाने के बाद उन्होंने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement