झारखंड स्थापना दिवस पर 15 नवंबर को आयोजित होनेवाले समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. उनके आगमन को लेकर राजधानी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. साथ ही शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में भी कई बदलाव किये गये हैं. राष्ट्रपति के एयरपोर्ट से राजभवन, वहां मोरहाबादी मैदान, वापस राजभवन, वहां से योगदा सत्संग आश्रम और वहां से वापस एयरपोर्ट तक जाने के लिए रूट मैप भी तैयार हो चुका है.
रांची : राज्य स्थापना दिवस और राष्ट्रपति के आगमन को लेकर पूरी राजधानी के विभिन्न चौक-चौराहों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है. चौक-चौराहों पर तैनात पुलिस पदाधिकारी और जवान रात में हर प्रकार के वाहनों की जांच कर रहे हैं. हर चौक पर डीएसपी और थाना प्रभारी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. टाइगर मोबाइल और पीसीआर वैन को गली-मुहल्ले में सुरक्षा में लगाया गया है.
राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए राजधानी में 800 ट्रैफिक के जवानों को लगाया गया है. सोमवार को विभिन्न सड़कों पर रांची जिले के बाहर से आये जवानों और पदाधिकारियों को ट्रैफिक संभालने के लिए रिहर्सल की गयी. उन्हें बताया गया कि राष्ट्रपति के आगमन के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था किस प्रकार संभालनी है. हालांकि, रांची में प्रतिनियुक्ति के बाद ट्रैफिक डीएसपी दिलीप खलखो ने भी जवानों व पदाधिकारियों को ट्रैफिक संभालने के संबंध में ब्रीफिंग भी की थी.
सेना ने एयरपोर्ट पर की ड्रेस रिहर्सल
स्थापना दिवस पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन को लेकर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट की सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी गयी है. सेना के जवानों ने एयरपोर्ट के अंदर एप्रोन के पास परेड का ड्रेस रिहर्सल की. वहीं, राष्ट्रपति का काफिला पुराने टर्मिनल बिल्डिंग के पास वीआइपी गेट से बाहर निकलेगा. वहां पर भी विशेष जांच की गयी. श्वान दस्ता व मेटल डिडेक्टर से आसपास के क्षेत्र व मौजूद लोगों की जांच की गयी.
रात में होटलों में हुई छापामारी
सुरक्षा को देखते हुए सोमवार रात में राजधानी के विभिन्न होटलों में छापामारी की गयी, ताकि कुछ संदिग्ध लोगों की पहचान की जा सके. इसके लिए होटल में ठहरने वाले लोगों का पहचान पत्र के साथ रांची आने के मकसद के संबंध में जानकारी ली गयी. शक होने पर कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया. राजधानी के हर क्षेत्र के डीएसपी सहित थाना प्रभारी इस चेकिंग अभियान में लगे हुए थे.