-मनोज लाल-
रांचीः काठीटांड़-विकास मार्ग (रिंग रोड फेज सात) को बनने में और दो साल लगेंगे. इस योजना के शुरू हुए साढ़े आठ साल हो गये हैं. इस साल भी इसका काम शुरू होने की उम्मीद नहीं है, क्योंकि इसके निर्माण के लिए आवश्यक प्रक्रिया पूरी नहीं की गयी है. विभागीय इंजीनियर कहते हैं कि अगर इस वित्तीय वर्ष में सारी प्रक्रियाएं युद्ध स्तर पर पूरी की जाये, तो काम शुरू होने में कम से कम एक साल और लगेंगे.
काम शुरू होने के बाद इसे पूरा करने में करीब दो साल लगेंगे. यानी 2017 के पहले सड़क बनने की उम्मीद नहीं है. इस तरह अभी तीन साल और लगने की उम्मीद है. इस स्थिति में यह सड़क का पहला प्रोजेक्ट होगा, जो करीब 11-12 साल में पूरा होगा.
सरकार की प्राथमिकता सूची में नहीं: पथ निर्माण विभाग ने इस योजना को इस वित्तीय वर्ष में प्राथमिकता सूची में नहीं रखा है. यही वजह है कि विभाग ने आनन-फानन में आचार संहिता लगने के पहले राजधानी की कुछ सड़कों सहित अन्य योजनाओं को स्वीकृति दी और उस पर काम भी शुरू करा दिया गया, पर रिंग रोड के बारे में चर्चा तक नहीं हुई.
नौ साल पहले निकाला था टेंडर: रिंग रोड निर्माण के लिए साढ़े आठ साल पहले यानी नवंबर 2005 में टेंडर निकला था. टेंडर फाइनल होने में करीब डेढ़ साल लग गये. जून 2007 में सोमदत्त बिल्डर्स व श्रीनेत सांडिल्य को ज्वायंट टेंडर मिला था. इसके ठीक पहले 23 मार्च 2007 को इसका शिलान्यास तत्कालीन मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने किया था. इसका काम भी जून 2007 में शुरू हुआ था.