श्री कुमार ने कहा : गिरिवासी, वनवासी, निराधार, अनुसूचित जाति एवं अनेक समूहों को लोभ लालच देकर धर्मांतरण कराया जा रहा है. देश की आजादी में सिदो-कान्हू, फूलो, झानू ने संताल की धरती से अंग्रेजों के प्रति जो ज्वाला सुलगायी थी, उसे आज फिर से सुलगाने की जरूरत है.
Advertisement
लोभ देकर कराया जा रहा संतालियों का धर्म परिवर्तन : इंद्रेश
रांची/दुमका: प्रलोभन देकर संतालियों का धर्म परिवर्तन किया जा रहा है. झारखंड ईसाईयत और इस्लाम के निशाने पर है. यह बातें अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश कुमार ने गांधी मैदान में आयोजित संताल सनातन धर्म सम्मेलन में कही. श्री कुमार ने कहा : गिरिवासी, वनवासी, निराधार, अनुसूचित जाति एवं अनेक समूहों को लोभ लालच देकर […]
रांची/दुमका: प्रलोभन देकर संतालियों का धर्म परिवर्तन किया जा रहा है. झारखंड ईसाईयत और इस्लाम के निशाने पर है. यह बातें अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश कुमार ने गांधी मैदान में आयोजित संताल सनातन धर्म सम्मेलन में कही.
छह जिले से संताल समाज के लोग हुए शामिल : हिंदू जागरण मंच द्वारा आयोजित संताल सनातन सम्मेलन में संताल समाज के पाकुड़, जामताड़ा, देवघर, गोड्डा तथा सहेबगंज से भी लोग शामिल होने के लिए पहुंचे थे. सभा स्थल पर पहुंचने से पूर्व उनके लिए नेशनल स्कूल, एसपी कॉलेज व आउटडोर स्टेडियम तीन स्टॉपेज बनाया गया था. यहां से वह रैली के माध्यम से पूरे डूगडूगी बजाते हुए पूरे शहर का भ्रमण करते हुए सभा स्थल पहुंचे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement