रांची/हटियाः धुर्वा थाना क्षेत्र के आदर्श नगर स्थित क्वार्टर नंबर एच2/1जी निवासी जगेश्वर प्रसाद शर्मा ने रविवार की सुबह हटिया डीएसपी को सूचना दी कि उनके पुत्र सुधाकर शर्मा का अपहरण कर लिया गया है. अपहरण करनेवाले फिरौती के रूप में 20 लाख रुपये की मांग कर रहे हैं. इस सूचना पर हटिया डीएसपी ने निशा मुमरू गंभीर हुईं और कार्रवाई शुरू की.
अपहरण के मामले में पुंदाग निवासी प्रीतम प्रियदर्शी को पकड़ कर डीएसपी कार्यालय लाया गया. डीएसपी ने प्रीतम प्रियदर्शी से पूछताछ की, तो उसने कहा कि वह सुधाकर का दोस्त है. एक दूसरे को काफी दिनों से जानते हैं. दोनों साथ मिल कर जमीन का कारोबार करते हैं. प्रीतम ने पूछताछ में बताया कि उसने सुधाकर शर्मा के साथ मिल कर पुंदाग साइंस सिटी के पास एक जमीन खरीदी है. उसी जमीन के हिसाब-किताब का करीब 10 लाख रुपये सुधाकर शर्मा के पास है. सुधाकर ने रविवार को रुपये लेने के लिए घर बुलाया था.
प्रीतम अपनी पत्नी के साथ रुपये लेने सुधाकर के घर सुबह 7.30 बजे पहुंचा था. प्रीतम की बात सुनने के बाद जब डीएसपी ने सुधाकर शर्मा के संबंध में जानकारी ली, तो पता चला कि वह अपने घर में ही है. उसका अपहरण हुआ ही नहीं था. बाद में दोनों पक्ष के लोग सुलह करने को तैयार हुए. डीएसपी के पास दोनों ने सुलहनामे के लिए आवेदन भी दिया है. पूछताछ के बाद डीएसपी ने दोनों को छोड़ दिया.