7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…अब नि:शुल्क ससम्मान ले जा सकेंगे अपनाें के शव

जिंदगी मिलेगी दोबारा फाउंडेशन’ ने रविवार को ससम्मान शवाें को घर तक पहुंचाने का काम शुरू कर दिया. करमटोली चौक स्थित आइएमए भवन से एंबुलेंस की नि:शुल्क सेवा शुरू की गयी. संस्था की चार एंबुलेंस में तीन रिम्स के बाहर सुबह 10 बजे से रात आठ बजे तक खड़ी रहेंगी. वहीं, एक एंबुलेंस रांची पुलिस […]

जिंदगी मिलेगी दोबारा फाउंडेशन’ ने रविवार को ससम्मान शवाें को घर तक पहुंचाने का काम शुरू कर दिया. करमटोली चौक स्थित आइएमए भवन से एंबुलेंस की नि:शुल्क सेवा शुरू की गयी. संस्था की चार एंबुलेंस में तीन रिम्स के बाहर सुबह 10 बजे से रात आठ बजे तक खड़ी रहेंगी. वहीं, एक एंबुलेंस रांची पुलिस के साथ मिलकर दुर्घटना स्थल से मरीजों को सीधे अस्पताल लाने का काम करेगी.
रांची : आइएमए भवन में आयोजित कार्यक्रम में जिंदगी मिलेगी दोबारा फाउंडेशन की नींव रखने के उद्देश्य की एक वीडियो दिखाया गया. मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने फाउंडेशन के प्रयास की सराहना की. कहा : अस्पताल में जब हम अपने प्रियजनों को खो देते हैं, तो वह समय काफी कष्टकारक का होता है. जो सक्षम नहीं होते हैं, उनके लिए शवाें को घर तक ले जाना व अंतिम संस्कार कराना काफी मश्किल भरा होता है. ऐसे कार्य को अंजाम देने के लिए युवाओं ने जो जो यह बीड़ा उठाया है, वह सराहनीय है.
फाउंडेशन के सदस्य मंच पर दिखे अपनी पत्नी के साथ
समारोह के दौरान फाउंडेशन के सदस्यों का उत्साहवर्द्धन के लिए उनकी पत्नी भी मंच पर साथ दिखी. अश्विनी राजगढ़िया व खुशबू राजगढ़िया, जय विकास सिंघानियां व गुड़िया सिंघानिया, आलोक अग्रवाल व पूनम अग्रवाल, अरविंद मंगल व सुमन मंगल, हर्षवर्धन बजाज, कुणाल बोरा, निखिल केडिया व श्वेता केडिया, सौरभ मोदी व पूजा मोदी, सचिन सिंघानिया व नेहा सिंघानिया, साकेत सर्राफ व निधि सर्राफ, विक्रम साबू व विनिता साबू, विपुल अग्रवाल व शिनु अग्रवाल, विवेक बागला व प्रीति बागला मौजूद थीं.
टीवी पर न्यूज देख अंदर से हिल गया था : अश्विनी
फाउंडेशन के अध्यक्ष अश्विनी राजगढ़िया ने बताया कि आज से कुछ महीने की पहले टीवी पर न्यूज देख रहा था. उड़ीसा में एक व्यक्ति अपने पत्नी के शव को कंधे पर टांगकर घर ले जा रहा था. देश में शवाें को ठेला, रिक्शा व कंधे पर लाद कर घर तक ले जाने की खबरों ने मुझे झकझोर दिया. इसके बाद युवा साथियों से मिलकर संस्था बनाने व ससम्मान शवों को घर तक पहुंचाने का सोचा. साथियों ने साहयोग किया और आज चार एंबुलेंस की सेवा शुरू की जा रही है.
वृद्ध हरिनारायण ने की संस्था की प्रशंसा
कार्यक्रम में वृद्ध व्यक्ति हरिनारायण ने संस्था के पहल की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी की मृत्यु के बाद अंतिम संस्कार में संस्था ने काफी मदद की. इस नेक कार्य करनेवाले युवाओं को मेरी शुभकामनाएं. मौके पर चेंबर अध्यक्ष रंजीत गाडोदिया, पत्रकार विजय पाठक, अमरकांत, डॉक्टर, सामाजिक संस्था से जुड़े लोग व शहर के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे.
एंबुलेंस में होगा दानपात्र, बीमार बच्चों को मिलेगी मदद
एंबुलेंस में एक दानपात्र भी होगा. कोई व्यक्ति पैसा दान करता हैं, तो उस पैसे को गंभीर बीमारी से पीड़ित बच्चों के इलाज के लिए दिया जायेगा. संस्था एंबुलेंस से एकत्र पैसा को जमा करेगी. सालभर में जो पैसा जमा होगा उसको किसे देना है, यह संस्था के सदस्य तय करेंगे.
ऐसे ले सकते हैं सहयोग
अश्वनी राजगढ़िया ने बताया कि चार एंबुलेंस के साथ यह सेवा शुरू की गयी है. इसके लिए टोल फ्री नंबर 9709500007 जारी किया गया है. यह सेवा पहले चरण में 100 किमी तक संचालित होगी. फोन करने पर संस्था के मैनेजर द्वारा एंबुलेंस मुहैया करायी जायेगी. एंबुलेंस में दो चादर, पानी की बोतल एवं फोन की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. इसके अलावा रिम्स में आनेवाले मरीजों को स्ट्रेचर और व्हील चेयर भी उपलब्ध कराया जायेगा. लावारिस मरीजों के लिए अटेंडेंट भी दिया जायेगा. इस कार्य के लिए 10 लोगों को नियुक्त किया जायेगा.
शौर्य को मदद करने की पिता ने की अपील
दुर्लभ बीमारी हंटर सिंड्रोम से पीड़ित छह वर्षीय शौर्य के मदद की अपील भी की गयी. शौर्य के पिता सौरभ सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से मदद का आग्रह किया. उन्होंने बताया कि शौर्य के इलाज में दाे करोड़ का खर्च आना है. एक सूई की कीमत दो लाख रुपये है, लेकिन इलाज में सक्षम नहीं है. राज्य सरकार से मदद मांगी थी, लेकिन सहयोग नहीं मिला है. कुछ सामाजिक संस्था ने मदद की है, लेकिन अापके मदद की उम्मीद है. हालांकि, कार्यक्रम में ही शिवनारायण सहाय ने एक लिफाफा में शौर्य के मदद के लिए संस्था को सौंपा, जिसे संस्था ने शौर्य को दे दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें