आयोजन व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर स्थल पर समीक्षा, मुख्य सचिव ने अधिकारियों को दिये निर्देश
राज्य स्थापना दिवस समारोह में झारखण्ड का विकास और प्रगति परिलक्षित होगा. मुख्य सचिव
रांची : मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में राज्य में जो विकास और प्रगति हुई है उसे प्रदर्शित करने का प्रयास इस स्थापना दिवस समारोह में किया जायेगा. माननीय राष्ट्रपति इस स्थापना दिवस समारोह में शामिल हो रहे हैं. इस वजह से इस स्थापना दिवस का महत्व और बढ़ जाता है. राज्य सरकार और राज्य के लोग उनके आगमन को लेकर उत्साहित हैं. 15 नवंबर सिर्फ स्थापना दिवस ही नहीं बल्कि धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती भी है. इस उत्सव में किसी प्रकार की कमी ना रहे.
मुख्य सचिव रविवार को मोरहाबादी मैदान में आयोजित होने वाले राज्य स्थापना दिवस समारोह की समीक्षा के दौरान बोल रही थीं. मुख्य सचिव ने कहा कि आमलोगों को किसी तरह की परेशानी न हो, अधिकारी इसका पूरा ध्यान रखें. मुख्य सचिव ने बताया कि राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति व अन्य गणमान्य अतिथि द्वारा नियुक्ति पत्र का वितरण किया जायेगा. इस अवसर पर सरकार की विभिन्न योजनाओं से लोगों को लाभान्वित भी किया जायेगा. कार्यक्रम में कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी होगा, साथ ही राज्य में हुए कार्य और भविष्य की योजनाओं से आम लोगों को अवगत कराया जायेगा.
मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि योजनाओं से लाभान्वित होने वालों के लिये अलग से व्यवस्था होनी चाहिए, जिससे उन्हें किसी तरह की परेशानी ना हो. विभिन्न जिलों से इस अवसर पर लोगों का आगमन होगा. मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य सरकार सभी की भागीदारी इस समारोह में सुनिश्चित करना चाहती है. उसी अनुरूप व्यवस्था होनी चाहिए. सभी अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन ससमय और तत्परता से करें.
पुलिस महानिदेशक डीके पांडेय ने कहा कि स्थापना दिवस समारोह को लेकर सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जायेगा. मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य में जो सुरक्षा का माहौल बना है, वह दिखाई देगा. समीक्षा के दौरान गृह सचिव एस के रहाटे, विशेष सचिव पूजा सिंघल, सचिव खाद्य आपूर्ति व पंचायती राज विनय कुमार चौबे, सचिव श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण अमिताभ कौशल, एडीजी अनुराग गुप्ता, आईजी अभियान आशीष बत्रा, उपायुक्त रांची मनोज कुमार, वरीय आरक्षी अधीक्षक कुलदीप द्विवेदी व अन्य मौजूद थे.