परीक्षा सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू होगी, लेकिन उम्मीदवारों का प्रवेश सुबह सात बजे से ही शुरू हो जायेगा. परीक्षा शुरू होने के बाद किसी भी हाल में उम्मीदवार को परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा. रांची में परीक्षा संचालन के लिए 35 पर्यवेक्षक प्रतिनियुक्त किये गये हैं. इनमें 30 पर्यवेक्षक सीबीएसइ द्वारा प्रतिनियुक्त किये गये हैं, जबकि पांच पर्यवेक्षक स्थानीय स्तर पर सीबीएसइ की सहमति पर रखे गये हैं. रांची में परीक्षा की देखरेख के लिए सिटी को-अॉर्डिनेटर एमके सिन्हा बनाये गये हैं.
Advertisement
यूजीसी नेट आज, रांची में 26 केंद्रों पर 20 हजार उम्मीदवार
रांची: यूजीसी नेट (राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा) पांच नवंबर 2017 को है. सीबीएसइ द्वारा संचालित यह परीक्षा देश के 91 शहरों में हो रही है. रांची में भी इसके लिए 26 केंद्र बनाये गये हैं. रांची में लगभग 20 हजार उम्मीदवार शामिल होंगे. रांची में मुख्य रूप से रांची कॉलेज, गोस्सनर कॉलेज, डोरंडा कॉलेज, संत जेवियर्स […]
रांची: यूजीसी नेट (राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा) पांच नवंबर 2017 को है. सीबीएसइ द्वारा संचालित यह परीक्षा देश के 91 शहरों में हो रही है. रांची में भी इसके लिए 26 केंद्र बनाये गये हैं. रांची में लगभग 20 हजार उम्मीदवार शामिल होंगे. रांची में मुख्य रूप से रांची कॉलेज, गोस्सनर कॉलेज, डोरंडा कॉलेज, संत जेवियर्स कॉलेज, डीएवी ग्रुप के सभी स्कूल, लाला लाजपत राय, जेवीएम श्यामली, गुरुनानक स्कूल, डीपीएस, मनन विद्या, अॉक्सफोर्ड स्कूल, टोरियन वर्ल्ड, सभी केेंद्रीय विद्यालय, लोयला कान्वेंट आदि में केंद्र बनाये गये हैं.
ब्लू/ब्लैक बॉलपेन लेकर आना है : परीक्षा केंद्र में उम्मीदवार को अपने साथ एडमिट कार्ड, ब्लू/ब्लैक वॉलपेन, अपना पासपोर्ट साइज फोटो अौर आइडी प्रुफ लेकर ही अाना है. सभी परीक्षा हॉल में दीवार घड़ी की व्यवस्था की गयी है. किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस, मोबाइल, कैलकुलेटर, इलेक्ट्रॉनिक्स घड़ी लेकर परीक्षा हॉल में प्रवेश पर पाबंदी लगायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement