Advertisement
राजनीति में आना चाहते हैं अच्छे लोग
रांची : मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि अच्छे आदिवासी भी राजनीति में आना चाहते हैं, पर अपने ही लोग उन्हें बढ़ने नहीं देते़ ऐसे लोगों को सामने लाया जाता है, जिन्हें बाद में ढोना पड़ता है़ इस विषय पर आदिवासियों को सजग रहने की जरूरत है़ राज्य में आदिवासियों की दुर्गति इसलिए है, क्योंकि […]
रांची : मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि अच्छे आदिवासी भी राजनीति में आना चाहते हैं, पर अपने ही लोग उन्हें बढ़ने नहीं देते़ ऐसे लोगों को सामने लाया जाता है, जिन्हें बाद में ढोना पड़ता है़ इस विषय पर आदिवासियों को सजग रहने की जरूरत है़
राज्य में आदिवासियों की दुर्गति इसलिए है, क्योंकि सभी अपनी-अपनी राह चलते हैं. अपनी भाषा-संस्कृति को बचा कर रखना है, क्योंकि ये रहेंगे तभी हमारा अस्तित्व भी रहेगा़ वह रांची खड़िया महासभा द्वारा हरमू स्थित बिलुंग बैंक्वेट हॉल में बंदोई पर्व की पूर्व संध्या पर आयोजित बंदोई सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि बोल रही थी़ं
शहीद तेलंगा खड़िया के वंशजों पर ध्यान दे सरकार : डाॅ सुशील केरकेट्टा ने कहा कि देश में 16 लाख खड़िया आदिवासी हैं. ये राजनीति से दूर हैं, जिसका खामियाजा यह समाज भुगत रहा है़
सरकार ने शहीद तेलंगा खड़िया के गांव मुरगू को आदर्श ग्राम तो घोषित कर दिया, पर उनके वंशज दूसरे गांव में रहते हैं और आज भी बदहाल हैं. मरियानुस बाअ: ने कहा कि अपनी भाषा को बचाना जरूरी है, क्योंकि यदि यह एक बार खत्म हो गयी, तो दुबारा नहीं मिलेगी. वार्ड पार्षद कुलभूषण डुंगडुंग ने कहा कि लोगों को एक हो कर खड़िया समाज को आगे बढ़ाना होगा़ रांची में इस समाज के लोगों की जमीन का रजिस्ट्रेशन नहीं होता है़ यह कैसे कराया जाये, इस पर विचार करने की जरूरत है़ प्रो बंधु भगत ने बंदोई परब का परिचय दिया, वहीं सोमरा खाड़िया ने बंदोई परब के अनुष्ठान को संपन्न कराया़
शहीद के नाम पर हो सिमडेगा कॉलेज का नामकरण
इस अवसर पर सरकार से मांग की गयी कि सिमडेगा कॉलेज का नाम शहीद वीर तेलंगा खड़िया के नाम पर किया जाये़ उनके नाम पर राजधानी में एक सामुदायिक भवन का निर्माण भी हो़ कार्यक्रम में तारकेलेंग कुल्लू, चंद्रकिशोर केरकेट्टा, मंगला कुल्लू, सोमरा खड़िया, अंजलुस इंदवार, सुकरू खड़िया, जोगी खड़िया, पॉल कुल्लू, जुएल सोरेंग, भूषण टेटे, वंदना कुल्लू, एफ्रेम बाअ: जोआकिम डुंगडुंग, बिबयाना कुल्लू, अरविंद सोरेंग, अनुरंजन किड़ो, आशा सोरेंग, नवीन सोरेंग व अन्य लोग मौजूद थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement