इसके तहत इस बार प्रियंका अंजलि लकड़ा को यह गोल्ड मेडल दिया जायेगा. इसी प्रकार मेडिकल में डॉ ब्रह्मेश्वर प्रसाद मेमोरियल गोल्ड मेडल इस बार रिम्स की हर्ष वर्द्धना को दिया जा रहा है. वहीं, देवी प्रसाद मेमोरियल गोल्ड मेडल इन लॉ जोया ताज तंजीम को दिया जा रहा है. सावित्री देवी गोल्ड मेडल इन मेडिकल प्रिया सर्राफ को दिया जा रहा है.
टॉपर इन मेडिकल में भी प्रिया सर्राफ को शामिल किया गया है. पूर्व में शिवांगी का नाम सामने आया था. विवि ने इसमें संशोधन कर दिया है. एलपी विद्यार्थी मेमोरियल गोल्ड मेडल इन एंथ्रोपॉलोजी इन एसटी केटोगरी में अरुण कुमार मुंडारी को शामिल किया गया है. प्रेम कुमार पोद्दार मेमोरियल गोल्ड मेडल इन कॉमर्स अलका कुमारी को दिया जा रहा है. टॉपर इन इलेक्ट्रोनिक्स एंड कम्यूनिकेशन का गोल्ड मेडल दीपक कुमार सिंह को दिया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि रांची विवि का 31वां दीक्षांत समारोह 13 नवंबर 2017 को हो रहा है.