रांची : न्यायायुक्त एमसी वर्मा की अदालत में मंगलवार को नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के बाद हत्या मामले में डॉक्टर एके चौधरी की गवाही दर्ज की गयी़ गवाही में पोस्टमार्टम रिपोर्ट को चिह्नित कर बताया गया़ इस मामले के अभियुक्त गांधी उरांव घटना के कुछ दिनों बाद से ही जेल में बंद है़ घटना को 20 मार्च 2014 को खादगढ़ा भुइंया टोली में अंजाम दिया गया था़.
इस मामले में लोअर बाजार थाना में मृतका की मां ने नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी़ दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि पति व पत्नी के बीच किसी बात पर विवाद चल रहा था़.
आरोपी आया और बच्ची को चॉकलेट देने के बहाने बाहर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म कर पत्थर से कूच कर हत्या कर दी़ बचाव पक्ष के अधिवक्ता ओपी गौरव ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ पोक्सो एक्ट, दुष्कर्म व हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा चल रहा है़