इससे जुड़ती हुई 25 किमी टू लेन सड़क का भी निर्माण किया जायेगा. इसमें भू-अर्जन पर 1000 करोड़ व सड़क के निर्माण कार्य पर 319 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसके लिए जल्द ही कंसल्टेंट चयन के लिए निविदा निकालने का निर्णय हुआ है. साथ ही सड़क निर्माण के लिए 4296 करोड़ राशि की मांग सरकार से की गयी है.
Advertisement
पहल: आरआरडीए ने सड़क निर्माण के प्रस्ताव को दी मंजूरी, रिंग रोड के अंदर बनेगा इनर सर्कुलर फोर लेन
रांची: रांची क्षेत्रीय विकास प्राधिकार (आरआरडीए) रिंग रोड के अंदर इनर सर्कुलर फोर लेन रोड का निर्माण करायेगा. सड़क के निर्माण कार्य पर 4296 करोड़ रुपये की लागत आयेगी. मंगलवार को सड़क निर्माण के इस प्रस्ताव को आरआरडीए बोर्ड ने मंजूरी दी. आरआरडीए अध्यक्ष परमा सिंह ने कहा कि यह फोर लेन सड़क 55 किमी […]
रांची: रांची क्षेत्रीय विकास प्राधिकार (आरआरडीए) रिंग रोड के अंदर इनर सर्कुलर फोर लेन रोड का निर्माण करायेगा. सड़क के निर्माण कार्य पर 4296 करोड़ रुपये की लागत आयेगी. मंगलवार को सड़क निर्माण के इस प्रस्ताव को आरआरडीए बोर्ड ने मंजूरी दी. आरआरडीए अध्यक्ष परमा सिंह ने कहा कि यह फोर लेन सड़क 55 किमी लंबी होगी, जिसमें भू-अर्जन पर 2200 करोड़ एवं सड़क निर्माण कार्य पर 776 करोड़ की राशि खर्च होगी.
बैठक में शहर में आरआरडीए के क्षेत्राधिकार में आनेवाले न्यू मार्केट, न्यू मार्केट कांके रोड, न्यू डेली मार्केट, आरआइटी बिल्डिंग कचहरी, खादगढ़ा बस स्टैंड एवं कचहरी स्थित प्रगति सदन का मालिकाना हक आरआरडीए के नाम पर करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी. मालिकाना हक को लेकर जल्द ही आरआरडीए सरकार को पत्र लिखेगा. वहीं आरआरडीए में कार्यरत 11 दैनिक वेतनभोगी कर्मियों को नियमित करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गयी.
सिठियो में अमेरिकी कंपनी बनायेगी गरीबों के लिए आवास
बैठक में धुर्वा के सिठियो में बननेवाले गरीबों के एक हजार आवास के लिए फ्लैट निर्माण के प्रस्ताव को भी सहमति दी गयी. परमा सिंह ने कहा कि अमेरिकन कंपनी वेगा बिल्डिंग सिस्टम केवल चार-पांच महीने में अपार्टमेंट का निर्माण गुड़गांव में कर रही है. उन्होंने कहा कि कंपनी के अधिकारी 28 नवंबर को रांची आयेंगे. इस दौरान आवास निर्माण की योजना सहित कई अन्य मुद्दों पर कंपनी के साथ वार्ता कर उन्हें सहमति प्रदान की जायेगी. आरआरडीए 100 करोड़ से यहां मनोरंजन पार्क भी बनायेगा.
इन जगहों से होकर गुजरेगा रोड
आरआरडीए द्वारा प्रस्तावित इनर सर्कुलर रोड जुमार पुल से प्रारंभ होकर पंडरा, पुंदाग होते हुए नामकुम, नामकुम से फिर गोलाई में घूमते हुए जुमार पुल के पास आकर मिलेगा. आरआरडीए की योजना इस सड़क के माध्यम से शहर का विस्तार करना है. आरआरडीए अध्यक्ष परमा सिंह के अनुसार इस सड़क के बन जाने से शहर में उत्पन्न हो रही ट्रैफिक जाम की समस्या से काफी हद तक मुक्ति मिल जायेगी. इस सड़क के बन जाने पर अधिकतर महत्वपूर्ण संस्थान इस सड़क के किनारे शिफ्ट होंगे. इससे शहर के अंदर चलनेवाले वाहनों का दवाब कम होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement