17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में खनन मशीनरी का हो निर्माण : रघुवर

30 अक्तूबर से एक नवंबर तक प्रभात तारा मैदान में आयोजित तीन दिवसीय झारखंड माइनिंग शो का सोमवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने उदघाटन किया. इस शो में खनन क्षेत्र में काम करनेवाली और खनन उपकरण बनानेवाली करीब 60 कंपनियों ने अपने स्टॉल लगाये हैं. तीन हजार वर्ग मीटर में […]

30 अक्तूबर से एक नवंबर तक प्रभात तारा मैदान में आयोजित तीन दिवसीय झारखंड माइनिंग शो का सोमवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने उदघाटन किया. इस शो में खनन क्षेत्र में काम करनेवाली और खनन उपकरण बनानेवाली करीब 60 कंपनियों ने अपने स्टॉल लगाये हैं. तीन हजार वर्ग मीटर में बने इस परिसर में तीन हैंगर बनाये गये हैं, जिसमें बड़ी कंपनियों ने डोजर, हाइवा से लेकर अन्य माइनिंग उपकरणों की प्रदर्शनी लगायी है. उदघाटन में विभिन्न कंपनियों के दो हजार से अधिक डेलीगेट्स शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने हर साल माइनिंग शो आयोजित करने की घोषणा की. कार्यक्रम में स्टेट अॉफ झारखंड-इंडिया माइनिंग डेस्टिनशन पुस्तक का विमोचन किया गया. उदघाटन सत्र में बड़ी कंपनियों के प्रतिनिधियों ने विचार रखे. धन्यवाद ज्ञापन टाटा हिताची के एमडी व सीआइआइ इस्टर्न रिजन के चेयरमैन संदीप सिंह ने किया.
रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि व्यापारी व उद्यमी आर्थिक विकास दर बढ़ाने में सहयोगी हैं. झारखंड सरकार, उद्यमियों और व्यापारियों की सुरक्षा के लिए संकल्पित है. राज्य से गरीबी और बेरोजगारी समाप्त करने के लिए राज्य में निवेश जरूरी है. 70 साल से केवल रॉयल्टी पर आश्रित रह कर राज्य से गरीबी और बेरोजगारी समाप्त नहीं हुई है. अब जरूरत है वैल्यू एडेड प्लांट लगाने की, जिससे राज्य के खनिज संपदा का सही मूल्य राज्य को मिल सके. इससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा और राज्य का राजस्व भी बढ़ेगा. राज्य से पलायन समाप्त होगा. लोगों को घर में ही रोजगार मिलेगा. इसके लिए राज्य में खनन मशीनरी के निर्माण के लिए उद्योग लगाने की जरूरत है.
श्री दास सोमवार को प्रभात तारा मैदान में आयोजित झारखंड माइनिंग शो 2017 तथा ग्लोबल माइनिंग एंड मिनरल समिट के उद्घाटन के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने माइनिंग मशीनरी बनानेवाली कंपनियों से आह्वान किया कि वे झारखंड में अपना मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगायें. यहां उन्हें कच्चा माल, मानव संसाधन के साथ साथ ग्राहक भी मिलेंगे. नौजवानों को रोजगार मिलेगा. यहां बड़ी-बड़ी कंपनियां माइनिंग करती हैं. उन्हें मशीनरी व अन्य कंपोनेंट की जरूरत होती है. माइनिंग शो लगाने के पीछे सरकार की मंशा भी यही है. इससे मेक इन इंडिया के साथ-साथ मेक इन झारखंड का सपना पूरा होगा.
समस्याओं का होगा समाधान
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने संकल्प लिया है कि 2022 तक राज्य से गरीबी को समाप्त करना है. हम विकसित राज्यों से मुकाबला कर सकते हैं. हमारी विकास दर देश में गुजरात के बाद दूसरे नंबर पर है. निवेशकों से आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में निवेश को बढ़ाने के लिए वे हमेशा उपलब्ध हैं. किसी भी प्रकार की समस्या आयेगी, तो 24 घंटे में उसका हल निकाला जायेगा. राज्य में हर साल माइनिंग शो का आयोजन होगा. फरवरी में हुए ग्लोबल इंवेस्टर समिट में हुए 210 एमओयू में से 95 पर कार्य शुरू हो चुका है.राज्य में नक्सल कोई समस्या नहीं है. कुछ अपराधी गिरोह नक्सल का मुखौटा लगाकर लेवी वसूलने का काम कर रहे हैं.
डीएमएफ का उपयोग जैसा झारखंड ने किया दूसरे राज्यों ने नहीं किया : पीयूष गोयल
केंद्रीय कोयला व रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि खनिज क्षेत्रों के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से बनाये गये डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड (डीएमएफ) का सबसे अच्छा और पारदर्शी उपयोग झारखंड ने किया है. ऐसा पूरे देश में किसी दूसरे राज्य ने नहीं किया है. इसका इस्तेमाल लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने, शिक्षा व स्वास्थ्य के लिए किया जा रहा है. उन्होंने मुख्यमंत्री रघुवर दास के कार्यों की सराहना की. कहा कि वे झारखंड में सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक बन गये हैं. ग्लोबल माइनिंग एंड मिनरल समिट विकास को और गति प्रदान करेगा. झारखंड में कैन डू, विल डू का कमिटमेंट दिखता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के न्यू इंडिया के सपने को साकार करेगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने 2022 से न्यू झारखंड की योजना बनायी है. यह न्यू इंडिया के सपने को साकार करने में सार्थक साबित होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें