कुछ नहीं हुआ. भुखमरी और बढ़ रही है. रेलवे गेस्ट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए श्री यादव ने कहा कि देश में बेरोजगारों की संख्या बढ़ रही है. 2014 में नरेंद्र मोदी ने कहा था कि अच्छे दिन आयेंगे और हर भारतीय के खाते में 15-15 लाख आयेंगे. अब तक तो 15 रुपये भी नहीं आये. नरेंद्र मोदी की सरकार ने कहा था कि अच्छे दिन आयेंगे. इसी नारे के तहत दो करोड़ रोजगार देने की बात कही गयी थी. लेकिन हुआ क्या. किसी को रोजगार नहीं मिला.
Advertisement
भुखमरी से हो रही मौत निंदनीय : लालू
रांची: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने सोमवार को कहा कि भुखमरी से हो रही मौत निंदनीय है. झारखंड में तो आदिवासी बिरहोर समुदाय के लोग भूख से मर रहे हैं. भूख से मरनेवाले लोगों की संख्या बढ़ रही है. सर्वे हुआ है. झारखंड में कुछ ज्यादा ही लोग मर रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट ने कहा […]
रांची: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने सोमवार को कहा कि भुखमरी से हो रही मौत निंदनीय है. झारखंड में तो आदिवासी बिरहोर समुदाय के लोग भूख से मर रहे हैं. भूख से मरनेवाले लोगों की संख्या बढ़ रही है. सर्वे हुआ है. झारखंड में कुछ ज्यादा ही लोग मर रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि अनाज गोदामों में सड़ रहा है. उसे गरीबों को दो. आधार कार्ड से राशन कार्ड को जोड़ने से क्या मिलेगा.
नोटबंदी-जीएसटी घातक
श्री प्रसाद ने कहा कि मोदी सरकार ने नोटबंदी और जीएसटी जैसा घातक कदम उठाया. नोटबंदी से कई कल-कारखाने बंद हो गये. देश के सिर्फ 30 परिवार मालामाल हो रहे हैं. काला धन इन्हीं के पास आया. नोटबंदी की वजह से इनका पैसा सफेद हो गया. नोटबंदी में लिये गये पैसे की अब तक रिजर्व बैंक गिनती नहीं कर पायी है. छोटे दुकानदार, कारोबारी बर्बाद हो गये हैं. भाजपा शासित सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है. 2014 में यह कहा गया था कि किसानों की लागत का 50 गुना कीमत देंगे. उन्हें कुछ नहीं मिला. जीडीपी गिर रहा है. झारखंड के मुख्यमंत्री पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि रघुवर दास दुकान खोल कर बैठ गये हैं. पार्टी नेतृत्व ने गुजरात चुनाव का पैसा भेजने को कहा है, इसलिए माइनिंग शो करा रहे हैं. पूंजीपतियों को बुलाये हैं. जो लेना है, ले जाओ. दुकान खोल कर बैठ गये हैं. बनियागिरी कर रहे हैं. माइनिंग शो नहीं है. यह इलेक्शन फंड जमा करने का तरीका है. इसकी जांच होनी चाहिए. तरीके से ये माइनिंग शो कर रहे हैं.
पूरे राज्य में होगा कार्यक्रम
रांची. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा है कि आठ नवंबर को सभी विपक्षी दल काला दिवस मनायेंगे. नोटबंदी की घोषणा की पहली वर्षगांठ के मौके पर कांग्रेस, झामुमो, राजद, जदयू (शरद यादव गुट), झारखंड विकास मोरचा, वामपंथी दल समेत 22 दल के नेता-कार्यकर्ता नोटबंदी से हो रही परेशानी को लेकर आम लोगों को जागरूक करेंगे. सभी जिला मुख्यालय में धरना-प्रदर्शन और अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. इसमें नरेंद्र मोदी सरकार के फैसले से आम लोगों पर पड़ रहे असर, कल-कारखानों की बंदी जैसी समस्या की जानकारी दी जायेगी. उन्होंने कहा है कि झारखंड के सभी जिलों में भी कार्यक्रम होंगे. रेलवे गेस्ट हाउस में पार्टी कार्यकर्ताओं-नेताओं के साथ बैठक करने के बाद उन्होंने पूर्व विधायक अन्नपूर्णा देवी, जर्नादन पासवान, पार्टी प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार, हाजी जुबैर भाई, अफरोज आलम, मदन यादव और अन्य को झामुमो, कांग्रेस, झाविमो और अन्य दलों के साथ सामंजस्य स्थापित करने को कहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement