इसलिए नौवें बच्चे को विमान में नहीं चढ़ाया जा सकता है, जबकि बोर्डिंग पास व सिक्यूरिटी चेकिंग सब कुछ हो गया था़ उनका लगेज भी विमान से दिल्ली चला गया़ सूटकेस व बैग में बच्चे व उनका सारा कपड़ा था. प्रकाश रंजन का कहना है कि विस्तारा एयरलाइंस में जिस समय टिकट कटाया था, तो बच्चे के टिकट के लिए एक हजार रुपये लिया गया था़.
टिकट लेते समय ही यह बात बता देनी चाहिए थी कि आठ बच्चे हो गये हैं, नौवें बच्चे को विमान में नहीं चढ़ाया जायेगा, तो हमें परेशानी नहीं होती. ऐसा नियम तो पहली बार सुन रहे हैं कि आठ बच्चे हो जायें, तो नौवें बच्चे काे विमान में नहीं चढ़ाया जा सकता़ एयरपोर्ट पर प्रकाश रंजन का परिवार छोटे बच्चे के साथ रात बिताने को मजबूर है़