रांचीः जैप-दो में सिपाही नियुक्ति के मामले में पिछले नौ माह में कोई कार्रवाई नहीं हुई है. ताजा सूचना के अनुसार जमशेदपुर के एसएसपी अमोल वेणुकांत ने रांची के डीसी को पत्र लिख कर मजिस्ट्रेट नियुक्त करने की मांग की है.
एसएसपी ने कहा है कि सिपाही नियुक्ति से जुड़े दस्तावेजों का मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में इनवेंटरी बनाना है. इसके बाद वह सिपाही नियुक्ति प्रक्रिया को शुरू करेंगे. इस पत्र के बारे में जानकारी मिलने के बाद पुलिस मुख्यालय के अधिकारी आश्चर्यचकित हैं. क्योंकि इस तरह का मामला पहली बार सामने आया है कि नियुक्ति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए किसी अधिकारी ने इनवेंटरी बनाने की बात की है.
उल्लेखनीय है कि जैप-दो में सिपाही नियुक्ति के लिए गठित बोर्ड के अध्यक्ष जैप-दो के तत्कालीन कमांडेंट अमरजीत बलिहार थे. उनका तबादला पाकुड़ एसपी के पद पर हो गया था. जुलाई 2013 में हुए एक नक्सली हमले में वह शहीद हो गये थे. इसके बाद पुलिस मुख्यालय ने जैप-एक के तत्कालीन कमांडेंट अमोल वेणुकांत को बोर्ड के अध्यक्ष का प्रभार लेने का निर्देश दिया, लेकिन उन्होंने प्रभार नहीं लिया. इस दौरान उनका तबादला जमशेदपुर एसएसपी के पद पर हो गया.