अधिकांश ग्राहकों को आउटगोइंग और इनकमिंग कॉल को लेकर बड़ी परेशानी हो रही है. आइडिया के नंबर से किसी दूसरे नंबर पर डायल करने पर कुछ ही सेकेंड में तुरंत कॉल ड्राप हो जाता है. राजधानी के हिनू, प्रोजेक्ट भवन, कोकर, लालपुर, मेन रोड, अपर बाजार, कचहरी, मोरहाबादी, हटिया जैसे इलाकों में नेटवर्क कंजेशन और कनेक्टिविटी की सबसे अधिक समस्या है. यहां पर अन्य कंपनियों के नंबर भी कॉल करने पर नहीं लगते हैं. हालांकि मोबाइल फोन धारकों की संख्या झारखंड में सबसे अधिक बढ़ रही है. राज्य में एयरटेल, एयरसेल, आइडिया, वोडाफोन, जियो, बीएसएनएल समेत अन्य छोटे-बड़े मोबाइल सर्विस प्रदाता कंपनियां हैं. ये कंपनियां आकर्षक ऑफरों के साथ ग्राहकों को लुभाने का काम करती हैं.
Advertisement
मोबाइल की कनेक्टिविटी ग्राहकों के लिए बनी बड़ी समस्या
रांची: राजधानी रांची में मोबाइल उपभोक्ता इन दिनों कनेक्टिविटी की समस्या से परेशान हैं. आइडिया, वोडाफोन, एयरसेल, बीएसएनएल समेत अन्य कंपनियों के ग्राहकों को कॉल ड्रॉप और अन्य समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. अधिकांश ग्राहकों को आउटगोइंग और इनकमिंग कॉल को लेकर बड़ी परेशानी हो रही है. आइडिया के नंबर से किसी दूसरे नंबर […]
रांची: राजधानी रांची में मोबाइल उपभोक्ता इन दिनों कनेक्टिविटी की समस्या से परेशान हैं. आइडिया, वोडाफोन, एयरसेल, बीएसएनएल समेत अन्य कंपनियों के ग्राहकों को कॉल ड्रॉप और अन्य समस्याओं से जूझना पड़ रहा है.
बिहार और झारखंड में टेलीकॉम घनत्व देश भर में सबसे कम
भारतीय दूरसंचार नियामक आयोग के आंकड़ों की मानें, तो बिहार और झारखंड टेलीकॉम सर्किल में नौ करोड़ मोबाइल उपभोक्ता हैं. देश भर में झारखंड और बिहार टेलीकॉम सर्किल ही ऐसा है, जहां टेलीफोन घनत्व 47.66 फीसदी है. यह असम से भी कम है. झारखंड में एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया, जियो, सेलवन, एयरसेल और अन्य कंपनियों की मोबाइल सेवाएं (थ्री-जी और फोर-जी) ग्राहकों को उपलब्ध करायी जा रही हैं. वोडाफोन और आइडिया के बीच मर्जर होने से ये देश की नंबर एक दूरसंचार प्रदाता कंपनी बन गयी हैं. मार्च 2019 तक वोडाफोन और आइडिया के बीच विलय की सारी औपचारिकताएं पूरी हो जायेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement